WWE ने Roman Reigns और उनके दुश्मनों को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, Royal Rumble 2024 से एक हफ्ते पहले मचेगी तबाही?

WWE
WWE ने Roman Reigns को लेकर क्या ऐलान किया?

Roman Reigns: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में ज्यादा समय नहीं रह गया है और फैंस को इसमें होने वाले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का बेसब्री से इंतजार है। अब WWE ने रोमन रेंस और उनके तीनों दुश्मनों को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है।

Ad

इस हफ्ते SmackDown में ऐलान किया गया है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ना सिर्फ रोमन रेंस की वापसी होगी, बल्कि उनके टाइटल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। एक बात तो तय है कि जब रिंग में रोमन, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट साथ में होंगे तो निश्चित तौर पर तबाही मचना तय है। Royal Rumble से एक हफ्ते पहले होने वाला यह शो काफी ज्यादा खास होगा।

Ad

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ऑर्टन vs स्टाइल्स vs नाइट के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, रोमन रेंस, जिमी उसो और सोलो सिकोआ के दखल के कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

इसके बाद SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने Royal Rumble 2024 के लिए रोमन रेंस की चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच का ऐलान कर दिया था। ट्राइबल चीफ इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और बैकस्टेज उनका रिएक्शन देखने लायक था।

WWE SmackDown में इस हफ्ते Roman Reigns के भाइयों के साथ क्या हुआ?

द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो का मेन इवेंट में मुकाबला रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट से हुआ। इस मैच से पहले ही जिमी और सोलो ने रैंडी ऑर्टन पर बुरी तरह अटैक कर दिया था। इसके बाद टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसके अंत में रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और जिमी उसो को RKO देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद पहले स्टाइल्स ने सिकोआ पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया, फिर नाइट ने BFT लगाया और अंत में रैंडी ने RKO लगाया। यह तीनों सुपरस्टार्स इतने में ही नहीं रुके और इसके बाद उन्होंने रिंग के बाहर भी रेंस के भाइयों की हालत खराब करना जारी रखा। अंत में नाइट, ऑर्टन और स्टाइल्स ने सिकोआ को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया।

यह दुश्मनी काफी ज्यादा जबरदस्त हो गई है और अब पूरी तरह से अगले हफ्ते का इंतजार है जब यह चारों एक-साथ रिंग में मौजूद होंगे। इस हफ्ते हुए अटैक के बाद जिमी और सोलो का रेंस के साथ दिखना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications