WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गया है और उसके लिए बड़े-बड़े मैचों की पुष्टि की जा चुकी है। अगले हफ्ते रॉ(Raw) के लिए WWE ने एक बड़े सैगमेंट्स की पुष्टि की है और Raw में ही एक बड़ा और धमाकेदार ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिलेगा।पूर्व WWE चैंपियन Raw के अगले एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस के टॉक शो 'Moment of Bliss' में मेहमान बनकर आने वाले हैं। इसके अलावा जैफ हार्डी, इलायस और मैट रिडल को WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम Raw में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्सइससे पहले जैफ हार्डी, इलायस और रिडल को क्रमशः सर्वाइवर सीरीज के क्वालिफायर मैचों में क्रमशः एजे स्टाइल्स, कीथ ली और शेमस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यानी हारने वाले तीनों सुपरस्टार्स को अब टीम Raw में जगह बनाने का दूसरा मौका मिल रहा है।This Monday on #WWERaw!🎤 @DMcIntyreWWE joins @AlexaBliss_WWE for "A Moment of Bliss"👊 @JEFFHARDYBRAND, @IAmEliasWWE and @SuperKingofBros battle in Second Chance Triple Threat Match... and MORE! pic.twitter.com/wjBIYNWBXb— WWE (@WWE) November 7, 2020Raw की स्टोरीलाइंस का सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप पर बड़ा असर पड़ेगापिछले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन ने एक-दूसरे पर अपने-अपने फिनिशिंग मूव लगाए थे, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इनकी दुश्मनी अभी लंबे समय तक जारी रहने वाली है।दूसरी ओर द वाइपर अब एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड की आंखों में भी कांटे की तरह चुभ रहे हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि Raw के 'Moment of Bliss' सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस, द फीन्ड और ऑर्टन के दुश्मन मैकइंटायर के बीच क्या धमाकेदार बातें सामने आती हैं।So amazing painting jeff hardy 🙂 pic.twitter.com/QDUMbUGGf1— sasha banks (Parody) (@alwaysbosstime_) November 7, 2020दूसरी ओर ऑर्टन को सर्वाइवर सीरीज के चैंपियन vs चैंपियन मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल को भी डिफेंड करना है।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में हुए 3 सबसे बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को पूरी तरह चौंका दियाअभी तक टीम Raw के लिए एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और शेमस के नाम सामने आ चुके हैं और पांचवां स्थान अभी भी खाली है। जिसे जैफ हार्डी vs इलायस vs रिडल मैच का विजेता भरने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज टीम से बाहर किया गया था