WWE फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दिग्गज जॉन सीना(John Cena) की वापसी जल्द ही WWE रिंग में होने वाली है। साल 2017 से जॉन सीना WWE में पार्ट टाइमर का रोल निभा रहे हैं और इस समय उनका पूरा फोकस एक्टिंग करियर में है। रेसलिंग ऑब्जर्वर की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE अब सीना की वापसी पर बड़ा प्लान तैयार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार जब फैंस की वापसी होगी तो सीना भी पहले शो में नजर आएंगे और कंपनी ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह भी पढ़ें:WWE परफॉर्मेंस सेंटर में द रॉक की बेटी ने किया कमाल, नए टैलेंट्स के बीच सबसे शानदार काम कर नाम रोशन कियाजॉन सीना की WWE में वापसी को लेकर बड़ा अपडेटCOVID-19 के कारण पिछले एक साल से WWE के सभी शोज बिना फैंस के हो रहे हैं। WWE ने हाल ही में अपने लाइव इवेंट्स का ऐलान भी कर दिया है। जुलाई से एरीना में फैंस की वापसी हो जाएगी। फैंस की वापसी WWE के लिए बहुत बड़ी सफलता और उत्सव होगा। फैंस के आने से सभी सुपरस्टार्स की एनर्जी दोगुनी हो जाएगी। जॉन सीना का पहले शो में आना WWE का ये शानदार आइडिया होगा। यह भी पढ़ें:WWE ने फेमस सुपरस्टार को निकाला, रोमन रेंस ने करारा जवाब देते हुए जीता दिल, द ग्रेट खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियोBREAKING NEWS:@WWE returns to live events with a 25-city tour running through Labor Day. The tour starts with the July 16th Friday Night #SmackDown at the @ToyotaCenter in Houston, TX! pic.twitter.com/TjRAqxv3Bf— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 21, 2021WrestleMania 36 में अंतिम बार WWE टीवी पर जॉन सीना नजर आए थे। द फीन्ड के साथ सीना का मुकाबला हुआ था और इसमें उनकी हार हुई थी। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सीना ने WWE में अपनी वापसी को टीज किया था। इसके बाद एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि वो वापसी के लिए उत्सुक हैं और फैंस की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:घातक बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही WWE दिग्गज की बेटी ने किया बड़ा खुलासा, सीएम पंक ने भी किया भावुक ट्वीटजॉन सीना की वापसी काफी शानदार होगी और रेसलिंग वर्ल्ड को भी इस चीज से काफी मजा आने वाला है। जैसे ही फैंस की वापसी होगी तो ये बात पक्की है कि सीना वापसी करेंगे। विंस मैकमैहन ने जरूर इस चीज को ध्यान में रखते हुए काफी खास प्लान तैयार किया होगा। View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।