The Undertaker: WWE का क्रेज पूरी दुनिया में 2000 के दशक से ही चल रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker) के बारे में आप सभी को पता है। बच्चे होंं या बूढ़े या जवान सभी के जुबान पर उनका नाम रहता है।भारत में भी WWE को फैंस बहुत पसंद करते हैं। खासतौर पर अंडरटेकर को लेकर पहले कुछ अफवाहें चलती थीं और सभी उनकी बातों को सच मानते थे। भारतीय खिलाड़ी और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी टेकर को लेकर अपनी बात रखी है।KKR के पॉडकास्ट पर साइरस भरुचा और कोच चंंद्रकांत पंडित के साथ अय्यर ने WWE को लेकर कुछ बातें सामने रखी। भरुचा ने अय्यर से WWE के फेक होने के लेकर सवाल पूछा था। जवाब में वेंकटेश ने कहामैं WWE की स्टोरीलाइन को पसंद करता हूं। जब कोई इसे फेक कहता है तो मुझे बुरा लगता है। मुझे पता है कि ये फेक है। मैं WWE तब से देख रहा हूं जब सोशल मीडिया नहीं था। मुझे लगता था कि जो कैरेक्टर दिखाए जाते हैं वो सब सच हैं। कई टाइम तक मैं ये मानता रहा कि अंडरटेकर सात बार मरकर जिंदा हुए। हालांकि, जब मुझे पता चला कि ये सब सच नहीं है तब तक मैं इसका फैन बन चुका था।वेंकटेश अय्यर ने शो के दौरान एक शख्स को चोकस्लैम भी दिया। हालांकि, उन्होंने उसे जमीन पर नहीं पटका। अय्यर WWE के बहुत बड़े फैन हैं और वो आज भी लगातार इसे फॉलो करते हैं। इसी शो में उन्होंने रोमन रेंस के एंट्रेंस म्यूजिक पर शानदार एंट्री कर के दिखाई थी। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania XL में नज़र आए थे द अंडरटेकरकुछ साल पहले डैडमैन ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। अब वो रिंग में ज्यादा नज़र नहीं आते हैं। पिछले महीने WrestleMania XL में उन्होंने अचानक एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था। दरअसल नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोडस के खिलाफ डिफेंड की थी।दोनों के बीच हुए इस मुकाबले में काफी बवाल मचा था। मैच में द ब्लडलाइन ने दखलअंदाजी की। द रॉक से निपटने के लिए टेकर ने एंट्री की और उन्हें जबरदस्त चोकस्लैम दिया। कोडी रोड्स की जीत में कहीं ना कहीं टेकर का भी बहुत बड़ा रोल रहा था।