"WWE को अभी Roman Reigns vs CM Punk मैच नहीं कराना चाहिए"- दिग्गज ने बताया अहम कारण

WWE फैंस सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच मैच को देखना चाहते हैं
WWE फैंस सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच मैच को देखना चाहते हैं

CM Punk & Roman Reigns: 9 साल बाद सीएम पंक (CM Punk) ने आखिरकार WWE में वापसी कर ली है। वो WWE सर्वाइवर सीरीज: वॉरगेम्स 2023 (Survivor Series: WarGames 2023) के दौरान वापस आए थे। उनकी वापसी से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं कि क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि अब कई ड्रीम मैच देखने को मिलेंगे।

फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि WWE जल्द ही रोमन रेंस और पंक के बीच मैच को बुक कर सकता है। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि WWE अभी इस मैच को बुक नहीं करना चाहिए।

Keepin' It 100 में रेसलिंग दिग्गज कोनन ने पंक और रोमन रेंस के बीच मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि ये बिजनेस के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन इससे बैकस्टेज का माहौल खराब हो सकता है। इस वजह से ये बिजनेस के लिए भी खराब है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि इसका नकारात्मक प्रभाव बैकस्टेज पर पड़ेगा क्योंकि पंक अभी वापस आए हैं और आप उन्हें इतना बड़ा मैच दे रहे हैं। ये बिजनेस के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन इससे स्टार्स पर इसका गलत असर पड़ेगा। इस वजह से इसका असर बिजनेस पर पड़ेगा। ये फैसला WWE के लिए ही उल्टा पड़ सकता है। मुझे लगता है कि पंक को ही खुद को साबित करना होगा कि वो एक प्रोफेशनल स्टार हैं।"

youtube-cover

WWE SmackDown में CM Punk ने Roman Reigns को लेकर की थी बात

WWE में वापस आने के बाद पंक पहली बार ब्लू ब्रांड में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक प्रोमो कट किया था। अपने प्रोमो में कई स्टार्स को मेंशन किया था। उन्होंने अपने प्रोमो में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस को लेकर भी प्रोमो कट किया था। उन्होंने कहा था,

"मैंने आप को एक्नॉलेज करता हूं, ट्राइबल चीफ। आपकी सफलता के लिए बधाई। आप ये याद रखना कि पॉल हेमन पहले मेरे साथ रह चुके हैं। वो पहले मेरे वाइजमैन थे।"

उनके इस प्रोमो के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पॉल हेमन इसका जवाब जल्द से जल्द दे सकते हैं। फ़िलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब इन दोनों स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now