WWE: AEW से रिलीज के बाद ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की WWE में वापसी को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कई रिपोर्ट्स में उनके वापसी करने का दावा किया गया था। वहीं, कुछ में इन खबरों से विपरीत बात की गई थी। दिग्गज पत्रकार डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) के अनुसार, पंक की वापसी एक शर्त पर संभव है।
बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक की WWE में वापसी पर आ रही अफवाहों के बीच डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter पर इस खबर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट ने कहा कि भले ही Survivor Series में सीएम पंक के दिखने पर "निश्चित तौर पर ना' की खबर सामने आई हो लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उनकी WWE में वापसी की संभावना ही खत्म हो गई हैं।
डेव मेल्टज़र ने कहा कि सीएम पंक की वापसी एक शर्त पर तब हो सकती है कि जब स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन को लगे कि आज भी वो फैंस के बीच बहुत ज्यादा मशहूर हैं। कुछ Raw के एपिसोड्स और Crown Jewel 2023 में पंक की चैंट्स सुनाई दी थी। यह चीज पंक की वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
डेव ने यह भी बताया कि कोडी रोड्स, गोल्डबर्ग, ब्रेट हर्ट जैसे कई स्टार्स जो विंस मैकमैहन के साथ काम नहीं करना चाहते थे, एक समय बाद उन्होंने भी WWE में वापसी की थी। सीएम पंक के WWE में वापसी पर आखिरी राय निक खान, ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की होगी।
WWE को साल 2014 में CM Punk ने छोड़ा था
सीएम पंक रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स और चर्चित नामों में से एक हैं। वो साल 2005 से 2014 तक WWE का हिस्सा रहे थे। इस बीच उन्होंने काफी कुछ हासिल किया और वो 434 दिनों तक WWE चैंपियन भी रहे थे। साल 2014 में उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया था।
WWE Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट 25 नवंबर को शिकागो के ऑल स्टेट एरीना में होने वाला है और सीएम पंक भी शिकागो के रहने वाले हैं। यही मुख्य वजह है कि फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि पंक अपने होम टाउन क्राउड के सामने फिर से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी कर सकते हैं।