तमाम उठापटक के बावजूद आखिरकार क्राउन ज्वैल का आयोजन हुआ और ये काफी शानदार था। ये क्राउन ज्वैल इवेंट पूरी तरह से ब्रॉक लैसनर के नाम रहा। किसी ने नहीं सोचा था कि लैसनर फिर से नया कारनाम कर देंगे। करीब तीन हफ्ते पहले रोमन रेंस ने पूरी दुनिया को तब चौंका दिया था जब उन्होंने कहा कि वो अपनी बीमारी के कारण अब नजर नहीं आएंगे। और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिंग में रख दी थी। इससे पहले क्राउन ज्वैल में ट्रिपल थ्रैट मैच लैसनर, रोमन और स्ट्रोमैन का एलान हुआ था। लेकिन रोमन रेंस के बयान के बाद ये मैच स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच हुआ।
फैंस को ये लगा था कि इस बार चैंपियन लैसनर नहीं बनेंगे। स्ट्रोमैन नए चैंपियन बनेंगे। हुआ कुछ उल्टा ही और लैसनर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। मैच की शुरूआत में भी फैंस चौंक गए। बैरन कॉर्बिन ने आकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को उठाया और एलान किया कि ये मैच होगा। लेकिन जैसे ही वो आगे गए तो उन्होंने पीछे से बैल्ट से स्ट्रोमैन को मार दिया। स्ट्रोमैन नीचे गिर गए।
बस फिर क्या था लैसनर ने इस मौके का फायदा भरपूर उठाया। हालांकि स्ट्रोमैन ने भी हार नहीं मानी। ब्रॉक लैसनर ने पहले लगातार चार एफ-5 स्ट्रोमैन को मारकर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने हर बार किकआउट कर लिया। लेकिन लैसनर के पांचवें एफ-5 पर स्ट्रोमैन बच नहीं पाए और वो हार गए। अब ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। इसी साल कुछ महीने पहले समरस्लैम में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन अब दोबारा लैसनर चैंपियन बन गए है।
ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वो दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने है। इससे पहले ये कारनामा कोई नहीं कर पाया।
आइए जानते है कौन-कौन इस चैंपियनशिप को हासिल कर पाया है।
1:फिन बैलर-अगस्त 21, 2016
2: केविन ओवंस-अगस्त 29, 2016
3: गोल्डबर्ग- मार्च 5, 2017
4: ब्रॉक लैसनर-अप्रैल 2, 2017
5: रोमन रेंस-अगस्त 19, 2018
6:ब्रॉक लैसनर-नवंबर 2,2018
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें