इस समय प्रो रेसलिंग की दुनिया में WWE बड़ा नाम है लेकिन इसके साथ ही NJPW,लूचा अंडरग्राउंड और AEW जैसी नई रेसलिंग कंपनी ने भी बहुत कम समय में फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है। इस वजह से कंपनी की हर बार यही कोशिश रहती है कि वह फैंस के लिए बेहतरीन मैच और स्टोरीलाइन तैयार करे ताकि फैंस उनके शो से जुड़़े रहे।ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में सैमी जेन बैकस्टेज में अपना इंटरव्यू दे रहे थे और इस इंटरव्यू में उन्होंने NXT के बारे में कुछ बुरा-भला कहा था। इसके बाद जब जेन रिंग में अपना सैगमेंट कर रहे थे तब NXT के सुपरस्टार्स कीथ ली और मैट रिडल ने उनके ब्रांड के बारे में बुरी बात करने के कारण उन्होंने जेन पर अटैक कर दिया था।यह भी पढ़ें:NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद मैट रिडल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस बार सैमी जेन था लेकिन अगली बार ब्रॉक भी हो सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने कंपनी के आने वाले अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड को चेतावनी दे दी है। View this post on Instagram This should’ve been Brock! Maybe next time bro #nxt #raw #smackdown A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro) on Nov 2, 2019 at 3:02am PDTस्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में कंपनी ने NXT ब्रांड के रेसलर्स को शामिल कर यह दिखा दिया कि वह आज भी बेहतरीन स्टोरीलाइन का निर्माण कर सकती है। इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में कई NXT सुपरस्टार्स भी मौजूद रहे क्योंकि क्राउन ज्वेल के लिए गए मेन रोस्टर के कई रेसलर्स सऊदी अरब में हुई फ्लाइट देरी के कारण आ नहीं पाए।स्मैकडाउन की शुरुआत में द बीस्ट और पॉल हेमन आकर इस बात को कन्फर्म कर दिया कि वह रे मिस्टीरियो को क्राउन ज्वेल में उनके द्वारा की गई गलती का सबक सिखाने के लिए ब्लू ब्रांड से रॉ में जा रहे हैं। अब यह देखना मजेदार होगा की लैसनर रिडल को किस प्रकार जवाब देते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं