पूर्व UFC चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने बैकी लिंच को रैसलमेनिया में डबल चैंपियन बनने पर ट्वीट कर बधाई देकर बड़ा संकेत दिया है, की वो शायद WWE में आने वाले हैं। इस UFC सुपरस्टार ने जब पिछले महीने घोषणा की थी कि उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से संन्यास ले लिया है, तभी से ये अटकलें लगने लगी थी की वो भी "बैडेस्ट विमेन ऑन प्लेनेट" रोंडा राउजी की तरह WWE में डेब्यू कर सकते हैं। इस अफवाह को उस समय और भी जोर मिला जब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने कॉनर के UFC रिटायरमेंट ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये कहा की वो उनसे रैसलमेनिया में मिलेंगे।
हालांकि कॉनर मैक्ग्रेगर न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में संपन्न हुए रैसलमेनिया 35 में शिरकत नहीं कर पाए, लेकिन कॉनर ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में बैकी लिंच के डबल चैंपियन बनने के कुछ देर बाद ही उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने बैकी लिंच के डबल चैंपियन बनने के बाद ये लिखा की आयरलैंड की बैकी लिंच को WWE की पहली महिला डबल चैंपियन बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने आगे लिखा,"लेडीज ने काफी बेहतरीन मैच लड़ा है और रोंडा राउजी इस मैच में काफी स्पेशल थी।" इन दोनों के अलावा उन्होंने शार्लेट फ्लेयर की भी काफी तारीफ की। उन्होंने लिखा, "स्टैफनी मैकमैहन आप बिलकुल सही है, इन महिला सुपरस्टार्स ने जो किया वो मैं नहीं कर सकता या शायद मै कर सकता हूं।
कॉनर UFC के बहुत बड़े स्टार हैं, अगर वो WWE में डेब्यू करते हैं, तो उनकी स्टार पावर WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जैसे रोंडा राउजी, ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के WWE में आने के बाद हुआ था। हालांकि उनके बारे में ये अफवाहें भी काफी उड़ रही है कि वो मुक्केबाज़ पॉली मलिग्नागी के खिलाफ बेयर नक़ल फाइट मैच में उतर सकते है।
अब देखना ये है की कॉनर WWE में आते है या नहीं। वैसे विंस मैकमैहन को UFC के स्टार्स में काफी दिलचस्पी है। रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर इसके उदाहरण है। विंस मैकमैहन चाहेंगे की कॉनर WWE में आ जाए। अगर ऐसा होता है तो ये कॉनर और WWE दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।