ब्रॉक लैसनर के सिर पर लटकी दोधारी तलवार 

Unbelievably stupid.

ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतकर एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है। रोमन रेंस के जाने के बाद से ही सबकी निगाहें क्राउन ज्वैल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर थी।

सभी ने यह सोचा था कि लैसनर इस मुकाबले को हार जाएंगे लेकिन आखिर में जीत उनकी की हुई और स्ट्रोमैन को फिर से हार का सामना करना पड़ा।

अब क्राउन ज्वैल के अगले दिन 3 नवंबर (भारत में 4) को UFC 230 होने वाली है। अगर आप लोग लैसनर के फैन हैं तो आप लोग जानते होंगे कि कैसे उन्होंने UFC 226 में अपनी झलक दिखा कर डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर को चैलेंज किया था। कल डेनियल अपनी हैविवेट चैंपियनशिप को डेरिक लुईस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

माना तो यही जा रहा है कि लैसनर इस मुकाबले के दौरान एरीना में मौजूद होंगे और एक बार फिर से डेनियल और लैसनर का आमना-सामना होगा।

हाल ही में डेनियल SiriusXM Busted Open शो में गए थे जहां उन्होंने कहा कि अगर लैसनर एक और बार उनके सामने आते हैं तो वह उन्हें थप्पड़ मार देंगे।अब सवाल उठता है कि क्या ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर UFC 230 में नजर आएंगे?

अगर लैसनर नजर आते हैं तो इससे इनकी फाइट के बारे में हर कोई बात करेगा और इससे UFC को काफी फायदा होगा। इसके अलावा इन दोनों की लड़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा फैंस उत्सुक होंगे।

UFC 230 का ये इवेंट मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होगा जो कि अमेरिका में है। इसके 1 दिन बाद ही मैनचेस्टर में मंडे नाइट रॉ होनी है। अब फैंस यही सोच रहे हैं कि लैसनर इन दोनों इवेंट्स में नजर आएंगे या नहीं?

Enter caption

अपनी फाइट को प्रमोट करने के लिए उन्हें UFC 230 में नजर आना होगा और क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोबारा जीत ली है तो उन्हें रॉ में भी आना चाहिए।

सर्वाइवर सीरीज़ में इनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में होने वाला है। ऐसे में WWE अपने इस इवेंट को प्रमोट करने के लिए लैसनर को शो में ज़रूर लाना चाहेगी तो हो सकता है कि लैसनर दोनों इवेंट्स में नजर आ जाए ।

उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ से पहले लड़ना नहीं है तो उन्हें दोनों शो में आने से कोई दिक्कत भी नहीं होगी। अगर वह UFC 230 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेकर जाते हैं तो इससे दोनों कंपनी फायदे में रहेगी। MMA के फैंस WWE के बारे में बातें करेंगे और वहीं WWE फैंस का ध्यान भी UFC पर जायेगा। इससे UFC और WWE के रिश्ते भी मजबूत होंगे।

UFC की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications