WWE को CM Punk के चोटिल होने के बावजूद हो सकता है जबरदस्त फायदा, रेसलिंग दिग्गज ने सुझाव देते हुए कही बड़ी बात

WWE सुपरस्टार सीएम पंक को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार सीएम पंक को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

CM Punk: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में चोटिल हो गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी पिछले हफ्ते हुए रॉ (Raw) में प्रदान की थी। एक रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि सीएम पंक इस रिकवरी के दौरान भी कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि WWE को इस समय भी उनकी सेवाएं लेने की कोशिश करनी चाहिए।

जिम कार्नेट रेसलिंग जगत को बेहद अच्छे से समझते हैं। उन्होंने हाल में अपने Drive Thru पॉडकास्ट के दौरान यह बताया कि पंक किस तरह से चोटिल होने के बावजूद कंपनी को मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए फायदा पहुंचाते रह सकते हैं। उनका मानना है कि पंक NXT में जाकर ट्रेनिंग दे सकते हैं। इसके साथ ही वह कमेंट्री टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा,

"हमारे पास उनके [WWE के] खर्चों और आमदनी का हिसाब नहीं है। क्या कंपनी सिर्फ उनकी मर्चेंडाइज सेल्स के साथ ही संतोष कर लेगी? यदि सीएम पंक NXT में जाकर लोगों को ट्रेनिंग देते हैं, तो यह एक अच्छी बात होगी। कंपनी द्वारा उन्हें पेमेंट तो मिलनी ही है, तो ऐसे में यह किया जा सकता है। इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला है। इसके अलावा अगर सीएम पंक को कमेंट्री करने के लिए भी बुलाया जाता है, तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि उससे कुछ भी गलत नहीं होने वाला है।"

youtube-cover

WWE दिग्गज को लगता है कि CM Punk कभी भी चोटिल हो सकते हैं

कोनन एक रेसलिंग दिग्गज हैं, जो WWE को लेकर विचार अपने शो Keepin' It 100 में रखते हैं। पूर्व WCW स्टार कोनन ने हाल में पंक की चोट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि WWE को सीएम पंक का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि उन्हें आगे भी चोट लग सकती हैं

इसके लिए उन्होंने पंक के रफ स्टाइल को जिम्मेदार बताया। सीएम पंक का चोटिल होना ही हाल में कई प्लान्स को बदलने का कारण बना है। यह देखना होगा कि आने वाले समय में क्या सीएम पंक को NXT रेसलर्स को ट्रेन करने और कमेंट्री के लिए बुलाया जाएगा, या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now