"मैं कितना बुरा इंसान हूं"- चैंपियन ने फेमस WWE स्टार को दिया मुंहतोड़ जवाब

WWE SmackDown से पहले चैंपियन को मिली धमकी (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown से पहले चैंपियन को मिली धमकी (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes receives warning before WWE SmackDown: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को स्मैकडाउन (SmackDown) से पहले ही एक धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ग्रेसन वॉलर ने दी है। उन्होंने रोड्स को अपने शो में एक गेस्ट के तौर पर बुलाया है, साथ ही एक चेतावनी भी दी है।

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस की मदद करने आए थे। इस दौरान द प्राइजफाइटर ने अमेरिकन नाइटमेयर की चैंपियनशिप उन्हें उठाकर दी थी। इसी से जुड़ी तस्वीर को आधार बनाकर ग्रेसन वॉलर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। कोडी रोड्स ने वॉलर को मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा,

"शानदार सोच है ग्रेसन वॉलर! क्या हम SmackDown में इसपर बात करें? मैं आपको दिखा दूंगा कि मैं कितना बुरा इंसान बन सकता हूं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

ऐसे में देखना होगा कि क्या कोडी रोड्स के लिए शो में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, या यह किसी और स्टोरी की शुरूआत का पहला कदम है। वैसे ग्रेसन ने भी रोड्स को अपना जवाब भेजा है।

WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर ने कोडी रोड्स को दिया जवाब

कोडी रोड्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर ग्रेसन वॉलर ने भी अपना जवाब भेजा है। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को कोडलैंडर कहा जो कि द बॉयज सीरीज के हील किरदार वाले होमलैंडर का रेफरेंस है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोड्स उनके शो में तीसरी बार नज़र आने वाले पहले गेस्ट होंगे। ग्रेसन ने कहा,

"कोडलैंडर आराम करो। सच कड़वा होता है, नहीं? मुझे यह आइडिया पसंद आया, चलिए कल एक बातचीत करते हैं। इसको WWE के इतिहास में सबसे ईमानदार और जरूरी टॉक शो में करते हैं, द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो। आप पहले इंसान हैं, जो इसमें तीसरी बार एक गेस्ट बनकर आएंगे। आपको उस रब के लिए शुक्रिया। आइए फिर मिलकर जानते हैं कि कोडी रोड्स असल में कौन है।"

कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को Bash in Berlin 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वहां से प्राइजफाइटर नए चैंपियन बनकर वापस आते हैं, या उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications