WWE चैंपियन की चोट पर बहुत बड़ा अपडेट, John Cena के हील टर्न के बाद हुआ था जानलेवा हमला, The Rock के साथी से हुई बड़ी गलती?

Ujjaval
कोडी रोड्स पर हुआ था खतरनाक हमला (Photo: WWE.com)
कोडी रोड्स पर हुआ था खतरनाक हमला (Photo: WWE.com)

Health Update on Cody Rhodes: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को जॉन सीना ने हील टर्न लेकर धोखा दिया। बाद में सीना, द रॉक और ट्रैविस स्कॉट ने मिलकर रोड्स पर जानलेवा हमला किया। ट्रैविस ने इसी बीच रोड्स पर तगड़ा थप्पड़ जड़ दिया था। इसी के बाद खबर आई थी कि कोडी का Eardrum फट गया है और उनकी आंख ब्लैक हो गई है। अब इसपर बड़ा अपडेट आया है।

Ad

83 Weeks पर रेसलिंग कंटेंट क्रिएटर कॉनराड थॉम्पसन नज़र आए। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स की स्थिति पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि रोड्स ने उनके चोटिल होने की रिपोर्ट को गलत बताया है। इसी बीच थॉम्पसन ने बताया कि रोड्स की आंख जरूर घाव के कारण काली पड़ गई है। लग रहा है कि द रॉक के साथी ट्रैविस स्कॉट से Elimination Chamber में बड़ी गलती हो गई और उन्होंने रोड्स को जोर से हिट कर दिया। उन्होंने कहा,

"मैंने एक रिपोर्ट कुछ समय पहले देखी थी और फिर मैंने कोडी रोड्स से बात की। मैंने उनसे Eardrum के बारे में पूछा। रोड्स ने जवाब देकर बताया कि उन्हें टच नहीं किया गया, फिर भी उन्हें कुछ गहरे घाव हैं। उन्होंने मुझे एक फोटो भेजी। मैंने कहा, ‘मैं खुश हूं, कि आप लगभग ठीक हैं।' मजेदार बात यह है कि इन सभी चीजों के बावजूद कोडी रोड्स का मानना है कि 'उन्होंने (ट्रैविस स्कॉट) मुझे नहीं छुआ।' हम सभी को पता है कि ऐसा नहीं है। उनकी आंख इस समय ब्लैक है। मुझे यह बात पता नहीं है कि उनके Eardrum के चोटिल होने की बात सही है, या नहीं। इन सभी चीजों के बावजूद जो वहां हुआ, वो ब्रूटल था।"

आप नीचे उनकी बात सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि WWE कोडी रोड्स को कमजोर दिखा रहा है

रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने थोड़े समय पहले ही बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि कोडी रोड्स को WWE द्वारा कमजोर दिखाया जा रहा है। उन्होंने रोड्स की तुलना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से भी की। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की इवेंट में कितनी हालत खराब होती थी लेकिन वो 2 दिन बाद वापस आ जाते थे। कुछ भी हो, वो उपलब्ध रहते हैं। आप लोग (WWE) कोडी रोड्स को कमजोर दिखा रहे हैं। यही बात खत्म हो जाती है। भले ही उन्हें (कोडी रोड्स) चोट लगी हो या नहीं, आप लोग उन्हें कमजोर दिखाते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications