WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट द्वारा बताया कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) रॉ (Raw) के एपिसोड में एक-दूसरे के सामने नजर आएंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते Raw के शुरुआती सैगमेंट में शेमस ने ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया था। साथ ही मैकइंटायर को यहां धोखा मिला था।It was a Brogue Kick @DMcIntyreWWE will never forget, and now the #WWEChampion is set to address it this Monday on #WWERaw. @WWESheamus https://t.co/XDfSbBSqO3— WWE (@WWE) February 6, 2021ये भी पढ़ें:- 47 साल के WWE दिग्गज ने इतिहास के सबसे बड़े रेसलिंग मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानकेल्टिक वॉरियर ने Raw के अंतिम एपिसोड में अपने दोस्त समेत फैंस को सरप्राइज कर दिया था। दरअसल, ऐज ने पहले ही ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दे दी थी लेकिन तुरंत बाद ही शेमस ने उनपर हमला कर दिया। द फैला ने WWE चैंपियन पर ब्रॉग किक लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।ड्रू मैकइंटायर ने बैकस्टेज एक इंटरव्यू में शेमस के बारे में बात की थी। वो इस दौरान भावुक नजर आ रहे थे और वो शेमस द्वारा हुए हमले से थोड़े निराश थे। ड्रू ने इस दौरान कहा था कि वो शेमस को जरूर ही WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देंगे। Raw के एपिसोड में दोनों आमने-सामने होंगे।ये भी पढ़ें:- दिग्गज फुटबॉलर ने अचानक से जीती WWE की फेमस चैंपियनशिप, जॉन सीना के फैन हराकर रचा इतिहासवो दोनों इस दौरान प्रोमो कट करते हुए अपनी परेशनियों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही शेमस यहां टाइटल के लिए चैलेंज की मांग कर सकते हैं। लंबी समय से दोनों के बीच मैच टीज़ हो रहा था और अब Elimination Chamber में उनका टाइटल मैच हो सकता है। अब समय ही बताएगा कि ये दोनों पूर्व दोस्तों की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती हैं।"You want the match? You've got it."A Brogue Kick from @WWESheamus to @DMcIntyreWWE has the attention of the #WWEChampion!#WWERaw pic.twitter.com/6DZsnVroQj— WWE (@WWE) February 5, 2021WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए किससे चैलेंज मिल सकता है?Drew McIntyre is on a strong run as the WWE Championकाफी उम्मीदें है कि ड्रू मैकइंटायर अब WrestleMania 37 तक चैंपियन बनकर जाएंगे। ऐसे में उन्हें एक अच्छे चैलेंजर की जरूरत होगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, रोमन रेंस और ऐज के बीच मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में स्कॉटिश साइकोपैथ के लिए WWE को अलग विरोधी चाहिए होगा। इस समय तो मैकइंटायर के लिए कोई भी विकल्प नजर नहीं आ रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।