WWE Raw में दोस्त से दुश्मन बने दो सुपरस्टार्स आएंगे आमने-सामने, मचेगा जबरदस्त बवाल?

ड्रू मैकइंटायर और शेमस
ड्रू मैकइंटायर और शेमस

WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट द्वारा बताया कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) रॉ (Raw) के एपिसोड में एक-दूसरे के सामने नजर आएंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते Raw के शुरुआती सैगमेंट में शेमस ने ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया था। साथ ही मैकइंटायर को यहां धोखा मिला था।

ये भी पढ़ें:- 47 साल के WWE दिग्गज ने इतिहास के सबसे बड़े रेसलिंग मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

केल्टिक वॉरियर ने Raw के अंतिम एपिसोड में अपने दोस्त समेत फैंस को सरप्राइज कर दिया था। दरअसल, ऐज ने पहले ही ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दे दी थी लेकिन तुरंत बाद ही शेमस ने उनपर हमला कर दिया। द फैला ने WWE चैंपियन पर ब्रॉग किक लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

ड्रू मैकइंटायर ने बैकस्टेज एक इंटरव्यू में शेमस के बारे में बात की थी। वो इस दौरान भावुक नजर आ रहे थे और वो शेमस द्वारा हुए हमले से थोड़े निराश थे। ड्रू ने इस दौरान कहा था कि वो शेमस को जरूर ही WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देंगे। Raw के एपिसोड में दोनों आमने-सामने होंगे।

ये भी पढ़ें:- दिग्गज फुटबॉलर ने अचानक से जीती WWE की फेमस चैंपियनशिप, जॉन सीना के फैन हराकर रचा इतिहास

वो दोनों इस दौरान प्रोमो कट करते हुए अपनी परेशनियों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही शेमस यहां टाइटल के लिए चैलेंज की मांग कर सकते हैं। लंबी समय से दोनों के बीच मैच टीज़ हो रहा था और अब Elimination Chamber में उनका टाइटल मैच हो सकता है। अब समय ही बताएगा कि ये दोनों पूर्व दोस्तों की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती हैं।

WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए किससे चैलेंज मिल सकता है?

Drew McIntyre is on a strong run as the WWE Champion
Drew McIntyre is on a strong run as the WWE Champion

काफी उम्मीदें है कि ड्रू मैकइंटायर अब WrestleMania 37 तक चैंपियन बनकर जाएंगे। ऐसे में उन्हें एक अच्छे चैलेंजर की जरूरत होगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, रोमन रेंस और ऐज के बीच मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में स्कॉटिश साइकोपैथ के लिए WWE को अलग विरोधी चाहिए होगा। इस समय तो मैकइंटायर के लिए कोई भी विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now