John Cena vs CM Punk Currently Not Planned: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप इस समय जॉन सीना (John Cena) के पास है और वो बतौर हील बेहतरीन काम कर रहे हैं। हालांकि, अब उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। फैंस को शायद सीना का एक पूर्व चैंपियन के खिलाफ अभी मैच देखने को नहीं मिल पाएगा।
जॉन सीना और सीएम पंक के बीच काफी बड़ा इतिहास है। वो एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहे हैं और उन्होंने कुछ शानदार मैच दिए हैं। फैंस को Money in the Bank 2011 जरूर याद होगा। इस शो में सीएम पंक ने अपने होमटाउन शिकागो में सीना को हराया था और WWE चैंपियनशिप के साथ कंपनी छोड़कर चले गए थे।
अब Money in the Bank 2025 करीब है और कई फैंस को लगा था कि जॉन-पंक के बीच इस शो में दोबारा मैच हो सकता है। PWInsider Elite की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच नहीं होने वाला है। उन्होंने बताया कि Money in the Bank के लिए जॉन सीना vs सीएम पंक प्लान नहीं किया गया है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि दोनों के बीच मैच नहीं होगा। WWE उनका मैच बुक करना चाहता है लेकिन यह बाद में देखने को मिल सकता है।
एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रैविस स्कॉट संभावित तौर पर Money in the Bank 2025 में लड़ते हुए नज़र आएंगे। वो जॉन सीना के साथ टैग टीम में काम कर सकते हैं। शायद यही कारण है कि WWE ने सीना और पंक के बीच यहां भिड़ंत बुक नहीं की है।
WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल में अपने सबसे बड़े दुश्मन को हराया
जॉन सीना और सीएम पंक की दुश्मनी फैंस को अच्छे से पता है। हालांकि, सीना की रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन उससे ज्यादा चर्चित है। दोनों ने साथ में अपने WWE करियर की शुरुआत की और वो दोनों ही बेहद सफल रहे। Backlash 2025 में उनके बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच एकदम जबरदस्त रहा और अंत में जॉन को चीटिंग से जीत मिली। जॉन साफ तौर पर अपने पूर्व विरोधियों से भिड़ना चाहते हैं। देखना होगा कि सीना vs पंक मैच कब होगा।