WWE का अगला बड़ा पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है, जोकि 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को लाइव आने वाला है। इस पीपीवी में Raw vs SmackDown के बीच ब्रैंड सुप्रिमेसी के लिए लड़ाई देखने को मिलती है। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी Raw के चैंपियंस का सामना SmackDown के चैंपियंस के साथ होने वाला है। पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच Survivor Series में मैच होगा। हालांकि इस हफ्ते Raw में जो ऐलान किया गया उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि WWE ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में बड़ा बदलाव किया है। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 7 सुपरस्टार्स ने चैंपियन बनकर चौंकाया, 40 साल के दिग्गज को लगा बहुत बड़ा झटकाअगले हफ्ते के लिए Raw के लिए WWE ने बड़े मैच का ऐलान कियाइस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन, द मिज और जॉन मॉरिसन vs ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ। हालांकि इस मैच की शुरुआत से पहले बैकस्टेज एडम पीयर्स ने रैंडी ऑर्टन को बताया कि अगले हफ्ते उन्हें अपनी WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करना होगा। NEXT WEEK: With the #WWETitle on the line, @DMcIntyreWWE will get his hands on @RandyOrton on #WWERaw! pic.twitter.com/TLRIg4uQLX— WWE India (@WWEIndia) November 10, 2020यह ऐलान सुनकर रैंडी ऑर्टन काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने एडम पीयर्स को उनके कॉलर से भी पकड़ लिया और उन्होंने WWE मैनेजमेंट को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। रैंडी ऑर्टन के लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है और इसी वजह से उन्होंने मेन इवेंट में हुए मैच से दूरी बनाई रखी और अपने पार्टनर को टैग ही नहीं दिया, जिसके कारण उनकी टीम को हार मिली।यह भी पढ़ें: WWE में द अंडरटेकर के 3 ऐसे बेकार मैच जिनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें नहीं लड़ने चाहिए थे आपको बता दें कि इससे पहले कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि सर्वाइवर सीरीज से पहले एक ब्रैंड के चैंपियन में बदलाव देखने को मिला और इसी वजह से अगले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप को जीत जाते हैं, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की नजर भी इस मैच के ऊपर होने वाली है, क्योंकि इस मैच के विजेता के साथ उनका मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में होगा। खैर, अभी तक रोमन रेंस की तरफ से सर्वाइवर सीरीज में उनके मैच को लेकर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। With a big match set for NEXT WEEK on #WWERaw, @DMcIntyreWWE is feeling like a million bucks on #RawTalk with @CharlyOnTV and @RonKillings. ▶️ https://t.co/AEFWHOuAle pic.twitter.com/lfaP0Z1M93— WWE Network (@WWENetwork) November 10, 2020