Roman Reigns vs Drew Mcintyre: WWE Clash at the Castle धीरे-धीरे काफी नजदीक आ चुका है और बता दें, इस इवेंट का आयोजन 3 सिंतबर को कार्डिफ़, वेल्स में होने जा रहा है। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच इस इवेंट में होने जा रहा सबसे बड़ा मुकाबला है।देखा जाए तो इस मैच का बिल्ड-अप काफी बेहतरीन रहा है और रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। हालांकि, सभी यह जानना चाहते हैं कि इस मैच का नतीजा क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच का अंत हो सकता है।5- WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस की क्लीन जीत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद से ही उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को हराया है। अगर ड्रू मैकइंटायर की बात की जाए तो रोमन रेंस सिंगल्स मैचों में उन्हें 4 बार हरा चुके हैं। वहीं, ड्रू मैकइंटायर को अभी तक रोमन रेंस को सिंगल्स मैचों में हराने में कामयाबी नहीं मिल पायी है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस इस साल Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर को क्लीन तरीके से हराते हुए अपनी बादशाहत जारी रख सकते हैं। याद दिला दें, रोमन रेंस ने Survivor Series 2020 में हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच में ड्रू मैकइंटायर को आखिरी बार सिंगल्स मैच में हराया था।4- कैरियन क्रॉस की वजह से ड्रू मैकइंटायर की हार View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस ने कई हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड में वापसी करके ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके साथ ही कैरियन क्रॉस ने रोमन रेंस को टारगेट करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री की थी। यही कारण है कि उनके Clash at the Castle में होने जा रहे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में दखल की संभावना है।ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस इस मैच में दखल देकर एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर पर जानलेवा हमला कर सकते हैं और इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस यह मैच जीतते हुए अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन कर सकते हैं। वहीं, ड्रू मैकइंटायर मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद कैरियन क्रॉस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आने वाले समय में मैच देखने को मिल सकता है।3- सैमी जेन की वजह से रोमन रेंस की जीत View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन द ब्लडलाइन का हिस्सा बनने के बाद से ही समय-समय पर इस फैक्शन की मदद करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, सैमी अभी तक द ब्लडलाइन के लिए ज्यादा कुछ कर नहीं पाए हैं। सैमी जेन के पास इस साल Clash at the Castle में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच के दौरान भी खुद को साबित करने का मौका होगा।संभव है कि जब Clash at the Castle में होने जा रहे मैच में रोमन रेंस हारने के काफी करीब होंगे तो उस वक्त सैमी जेन का मैच में दखल देखने को मिल सकता है। सैमी जेन मैच में दखल देने के बाद रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर को हराने में मदद कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद सैमी को पूरी तरह द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है।2- रोमन रेंस को हराकर ड्रू मैकइंटायर बन सकते हैं नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन View this post on Instagram Instagram Postयह कहना गलत नहीं होगा कि ड्रू मैकइंटायर WWE में रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। यही नहीं, इस बार ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस का सामना अपने होमटाउन क्राउड के सामने करना है। यही कारण है कि WWE इस मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दे सकती है।अगर ऐसा होता है तो ड्रू मैकइंटायर इस मैच में रोमन रेंस को हराते हुए उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं। इस जीत के साथ ही मैकइंटायर अपने करियर में पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। साथ ही, यह पहला मौका होगा जब ड्रू मैकइंटायर क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतेंगे।1- थ्योरी MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके रच सकते हैं इतिहास View this post on Instagram Instagram Postसभी की निगाहें इस वक्त इस बात पर टिकी हुई है कि WWE Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस में से किसकी जीत होने वाली है। हालांकि, यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि थ्योरी अभी भी MITB ब्रीफकेस होल्डर हैं और वो SummerSlam की तरह ही इस मैच में भी दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं।ऐसा लग रहा है कि थ्योरी इस मैच में उस वक्त एंट्री कर सकते हैं जब रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर तगड़ी फाइट के बाद रिंग में धराशाई होंगे। इस मौके का फायदा उठाकर थ्योरी अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए रोमन या ड्रू में से किसी एक सुपरस्टार को पिन करके नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और इस जीत के साथ ही थ्योरी इतिहास रच देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।