8. द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
Ad

Clash of Champions में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए एंड्राडे और एंजल गार्जा के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। WWE में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स शुरू से ही शानदार मुकाबले देने के लिए जानी जाती है तो वहीं एंड्राडे और एंजल गार्जा भी रिंग में कई बार अच्छी परफॉर्मेंस दे चुके हैं।
Ad
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबला देखने को मिलेगा। बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर एंड्राडे और एंजल गार्जा के जीत के साथ नए टैग टीम चैंपियन बनने की उम्मीद है।
अनुमान: एंड्राडे और एंजल गार्जा जीत के साथ नए टैग टीम चैंपियन बनेंगे।
Edited by Mayank Mehta