7. नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन
Ad
(WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए नाया जैक्स और शायना बैजलर का मुकाबला रुबी रायट और लिव मॉर्गन के खिलाफ देखने को मिलेगा। ईमानदारी से कहें तो यहां पर नाया जैक्स और शायना की एकतरफा जीत होने की संभावना है।
Ad
ये भी पढ़ें: 4 धमाकेदार मुकाबले जो WWE WrestleMania 37 के मेन इवेंट में हो सकते हैं
रूबी रायट और लिव मॉर्गन के मुकाबले नाया जैक्स और शायना बैजलर रिंग में काफी मजबूत हैं और उनका सामना करना रुबी और लिव के लिए आसान बात नहीं होगी। यह काफी चौंकाने वाली बात होगी अगर इस मैच में रुबी और लिव की जीत होती है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगी नाया जैक्स और शायना बैजलर
Edited by Mayank Mehta