WWE क्लैश ऑफ चैंपियन अब खत्म हो चुका है और रेसलिंग फैंस को भाई बनाम भाई यानी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जे उसो के बीच मुकाबला देखने को मिले। 20 मिनट तक चले इस मैच में रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो को बुरी तरह मारा। वहीं रोमन रेंस इस मैच में काफी अलग तरीके से नजर आए।ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 सितंबर, 2020रोमन रेंस अपने भाई को मारते रहे और तभी जिमी उसो भी वहां पहुंचे और जे उसो को मैच खत्म करने के लिए बोला। WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का अंत रोमन रेंस की जीत के साथ हुआ उन्होंने टाइटल अपने नाम किया है। वहीं इस मैच से साफ हो गया है कि रोमन रेंस किसी भी हाल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किसी को नहीं बख्शने वाले हैं। अब रोमन रेंस की भाभी यानी नेओमी जो जे उसो की पत्नी हैं उन्होंने इस मैच के अंत को लेकर प्रतिक्रिया दी है।#UniversalTitle pic.twitter.com/48XbhtHtfP— Trinity Fatu (@NaomiWWE) September 28, 2020क्या अब WWE में रोमन रेंस को कोई नहीं हरा पाएगा?क्लैश ऑफ चैंपियंस में हुआ भाई बनाम भाई मैच काफी बढ़िया हुआ था। जे उसो ने ज्यादा कुछ नहीं किया लेकिन मुकाबला देखना काफी शानदार था। सबसे खास बात इस मैच की ये थी कि रोमन रेंस पहली बार बिना टी शर्ट के रिंग में लड़ने आए। इस मैच की शुरुआत से ही रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आ रहे थे, जे उसो ने थोड़ा बहुत माइंडगेम खेला लेकिन वो रोमन रेंस के हमले बच नहीं पाए।He is the tribal chief after all.Jimmy @WWEUsos throws in the towel to secure the victory for @WWERomanReigns at #WWEClash of Champions! pic.twitter.com/KQ7kWj2v8w— WWE (@WWE) September 28, 2020इस महा मुकाबले में रोमन रेंस हावी रहे। जे उसो ने कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए। बहुत बार इस मैच में ऐसा भी हुआ कि रोमन रेंस खुद जे उसो को मारने के लिए कह रहे थे। रोमन रेंस ने बाद में 2 स्पीयर भी मारे और रोमन रेंस ने इस बीच लगातार जे उसो को हार मानने के लिए भी कहा। जे उसो ने हार फिर भी नहीं मानी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?इस बीच जिमी उसो भी रिंग में आ गए थे, उन्होंने अपने भाई जे उसो को काफी समझाया। मैच के अंत जे उसो ने हार मान ली। रेफरी ने घंटी बजा दी और इस तरह रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। इस मैच को देख फैंस काफी भावुक दिखे।Should Jimmy @WWEUsos throw in the towel?#WWEClash #UniversalTitle @WWERomanReigns pic.twitter.com/pRBKduCR4w— WWE (@WWE) September 28, 2020