#2 द मिज़ क्रिस जैरिको के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं
मिज़ अबतक आठ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। अगर मिज़ इस शो में टाइटल जीत जाते हैं तो उससे ये जैरिको के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। आप और हम इस बात को जानते हैं कि कंपनी हर उस रेसलर के रिकॉर्ड को खराब करने की कोशिश करती है जिसने कंपनी के साथ बुरा बर्ताव किया हो। क्रिस भले ही पहले AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं कि मिज़ का जीतना उनके बेबीफेस किरदार के लिए भी अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार सोंजय दत्त से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
#1 वर्ल्ड टाइटल रन में रैंडी ऑर्टन ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे
रैंडी ऑर्टन के नाम 13 वर्ल्ड चैंपियन जीतने का रिकॉर्ड है। और वो वर्ल्ड टाइटल रन में तीसरे नंबर पर हैं। ट्रिपल एच दूसरे स्थान पर और रिक फ्लेयर तथा जॉन सीना 16 चैंपियनशिप के साथ पहले स्थान पर हैं। अगर रैंडी ऑर्टन मैच जीत जाते हैं तो वो ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे।