WWE के साथ दिग्गज के फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, कंपनी द्वारा बनाए गए प्लान का हुआ खुलासा?

cody rhodes new contract wwe
WWE के साथ दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा अपडेट

WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने साल 2022 की शुरुआत में AEW को छोड़कर सबको चौंका दिया था, वहीं रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में WWE में वापसी उससे भी अधिक चौंकाने वाली रही थी। वो इस समय नई की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं।

Ad

अब Fightful Select की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी फिलहाल कई सालों तक कोडी रोड्स को अपने साथ रखने का प्लान कर रही है। अभी तक हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि रोड्स को कितने सालों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें लॉन्ग-टर्म डील ऑफर की जाएगी।

youtube-cover
Ad

आपको याद दिला दें कि साल 2022 में उन्हें मल्टी-मिलियन डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था और अब कहा जा रहा है कि द अमेरिकन नाईटमेयर को नई डील में पहले से अधिक राशि अदा की जा सकती है। यहां तक कि उन्हें पिछले महीने नई ट्रैवल बस भी उपलब्ध करवाई गई थी। इसी नई बस के कारण कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद रोड्स ने कंपनी के साथ पहले ही डील साइन कर ली है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

WWE के नए बॉस Cody Rhodes से प्रभावित हैं

WWE ने हाल ही में शार्लेट फ्लेयर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बेली और रे मिस्टीरियो के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं 2024 में कई नामी रेसलर्स की मौजूदा डील समाप्त हो रही है, जिनमें सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर और शेमस कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं

Fightful Select की एक अन्य रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि TKO Group Holdings के नए अधिकारी कोडी रोड्स को कंपनी में बनाए रखने के प्रति बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि कंपनी या रोड्स की ओर से स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन WWE के अंदर काफी लोग आश्वस्त हैं कि द अमेरिकन नाईटमेयर कंपनी के साथ बने रहेंगे।

youtube-cover

रोड्स इस समय Raw में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ फिउड में शामिल हैं और 11 दिसंबर के Raw एपिसोड में हुआ उनका मैच DQ के रूप में समाप्त हुआ था। नाकामुरा को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कोडी रोड्स 2024 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की घोषणा कर चुके हैं

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications