WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने हाल ही में इस साल SummerSlam में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच बुक करने को लेकर कंपनी के फैसले का समर्थन किया है। बता दें, पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस और द उसोज पर हमला कर दिया था। इसके कुछ समय बाद SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक कर दिया गया। View this post on Instagram Instagram Postकई WWE फैंस एक बार फिर रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक होने से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कोरी ग्रेव्स ने आफ्टर द बेल पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच हमेशा ही बिग-मनी मैच होता है। कोरी ग्रेव्स ने कहा-"हां, लोग इस बारे में शिकायत कर रहे हैं कि वो यह मैच पहले भी देख चुके हैं। आप सही हैं, आपने पहले भी यह मैच देखा है और आप जब भी यह मैच देखते हैं तो आपको यह शानदार नहीं लगता? क्या एरीना या स्टेडियम में बैठे लोग रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के दौरान अपने पैरों नहीं खड़े हो जाते हैं? इन दोनों ने हर बार खुद को साबित किया है।"WWE SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच बुक करने का कारणWWE@WWEBefore tonight’s #SmackDown, relive last week’s epic clash between @WWERomanReigns and @SuperKingofBros and the return of @BrockLesnar.@HeymanHustle822138Before tonight’s #SmackDown, relive last week’s epic clash between @WWERomanReigns and @SuperKingofBros and the return of @BrockLesnar.@HeymanHustle https://t.co/Ow3SyHGaTlकोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के चोटिल होने की वजह से WWE को रोमन रेंस के लिए चैलेंजर ढूढ़ने में दिक्कत हो रही थी। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर की रिपोर्ट्स की माने तो यही कारण है कि WWE को इस साल SummerSlam में एक बार फिर रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी से WWE के शोज का रोमांच काफी बढ़ चुका है लेकिन एक बार फिर लैसनर को रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी बनाना दर्शाता है कि कंपनी में ट्राइबल चीफ के लिए प्रतिद्वंदियों की कमी है। यह देखना रोचक होगा कि 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होने जा रहे SummerSlam इवेंट में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस को आखिरकार हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।