WWE Raw में पिछले हफ्ते बुरी तरह चोटिल हुए Superstar को लेकर आई बुरी खबर, Royal Rumble से भी होगा बाहर?

giovanni vinci out of action many weeks
फेमस WWE सुपरस्टार कई हफ्तों के लिए एक्शन से हुआ बाहर

WWE: WWE Raw में पिछले हफ्ते जे उसो (Jey Uso) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) ने टीम बनाकर द इम्पीरियम (The Imperium) के मेंबर्स लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) और जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) का सामना किया था, जिसमें विंची चोटिल हो गए थे। अब उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर माइकल कोल (Michael Cole) ने बड़ा अपडेट दिया है।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में लुडविग काइजर और कोफी किंग्सटन सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। मुकाबला डबल काउंट-आउट के जरिए समाप्त हुआ, लेकिन उसके बाद भी काइजर ने किंग्सटन के ऊपर खतरनाक हमला करना जारी रखा था। खैर इसी मैच के दौरान कमेंटेटर माइकल कोल ने जियोवानी विंची की चोट पर अपडेट देते हुए बताया था कि वो कुछ हफ्तों के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रहने वाले हैं। इससे उनकी Royal Rumble 2024 में मौजूदगी भी सवालों के घेरे में आ गई है।

Ad

असल में पिछले हफ्ते किंग्सटन की ड्रॉप किक गलत तरीके से लैंड हुई थी, जिसके कारण विंची को चोट आई थी। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में काइजर ने भी उसी अंदाज में पूर्व WWE चैंपियन को ड्रॉप किक लगाई। वहीं मैच समाप्त होने के बाद द इम्पीरियम के मेंबर ने किंग्सटन के सिर पर चेयर को देकर मारा था, जिसके प्रभाव से द न्यू डे मेंबर काफी देर तक पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाए थे।

WWE में एक बार फिर देखने को मिल सकती है Kofi Kingston और Ludwig Kaiser की भिड़ंत

Raw में कोफी किंग्सटन और लुडविग काइजर के मैच के बाद इम्पीरियम के मेंबर काइजर ने बैकस्टेज जैकी रेडमंड को इंटरव्यू दिया। काइजर ने बहुत बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोफी किंग्सटन का ये हाल उन्हीं की गलती के कारण हुआ है। जिस तरीके से मैच समाप्त हुआ है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि काइजर और किंग्सटन की ये दुश्मनी जारी रहने वाली है।

पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को लंगड़ाते हुए बैकस्टेज जाते हुए देखा गया था, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो काइजर द्वारा हुए हमले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। एक तरफ बहुत जल्द किंग्सटन vs काइजर रीमैच देखने को मिल सकता है, वहीं ये भी देखने योग्य बात होगी कि गुंथर वापसी के बाद इन घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications