John Cena Last Opponent Predicted: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अगले साल रिटायर होने वाले हैं। वो साल के अंत तक लड़ेंगे और इसके बाद करियर का अंत कर देंगे। हर कोई जानना चाहता है कि सीना का आखिरी विरोधी कौन होगा। सभी ने इसे लेकर अपने अलग-अलग अनुमान लगाए हैं। इसी बीच एक पूर्व WWE कमेंटेटर ने सीना के रिटायरमेंट मैच के लिए 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को सबसे तगड़ा विरोधी माना।
INSIGHT शो पर क्रिस वैन व्लीट ने जोनाथन कोचमैन का इंटरव्यू लिया। वो WWE में सालों तक कमेंटेटर के रूप में काम कर चुके हैं। उनसे जॉन सीना के आखिरी विरोधी के बारे में सवाल किया गया और इसपर उन्होंने रैंडी ऑर्टन का नाम लिया। उन्होंने दोनों ही रेसलर्स के बीच काफी सारे चैंपियनशिप रन को कारण बताया। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि वह (जॉन सीना के आखिरी विरोधी) रैंडी ऑर्टन होने वाले हैं। मुझे ऐसा ही महसूस होता है क्योंकि दोनों के पास लगभग एक ही मात्रा में वर्ल्ड चैंपियनशिप है।"
द कोच ने इसी बीच रैंडी ऑर्टन के करियर को लेकर बात की और बताया कि वो काफी समय से दिग्गज को जानते हैं। उन्होंने रैंडी की तारीफ में कहा,
"रैंडी ऑर्टन जब 19 साल के थे, तब से मैं उन्हें जानता था हूं और अब वो यहां तक आ चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने जो कुछ भी अब तक किया और उनके पास जितनी परिपक्वता है, उसपर मुझे काफी गर्व है।"
आप नीचे उनके इंटरव्यू से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कब किया रिटायरमेंट का ऐलान?
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी अपीयरेंस द्वारा फैंस को चौंका दिया। इस शो में आकर उन्होंने फैंस को धन्यवाद किया और इसके बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो 2025 में रिटायर हो जाएंगे। बाद में सीना ने कहा कि पूरे साल लड़ेंगे और अंत में रिटायर हो जाएंगे। जॉन से कई सारे स्टार्स ने अब तक लड़ने को लेकर बात की है और देखना होगा कि रिटायरमेंट टूर के दौरान वो किन-किन रेसलर्स के खिलाफ एक्शन में नज़र आते हैं।