WWE Confirms Carmella Departure: WWE से काफी समय से बाहर चल रही कार्मेला (Carmella) का आखिर सफर खत्म हो गया है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनका WWE से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है और अब WWE ने एक चौंकाने वाला कदम उठाकर इस अफवाह पर मुहर लगा दी है। इतिहास के पहले Money in the Bank ब्रीफकेस को जीतने वाली कार्मेला अब WWE के साथ नहीं हैं।
WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्मेला को मौजूदा रोस्टर से हटा दिया है। उन्होंने पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को एलुमनाई सेक्शन में डाल दिया है। यह सेक्शन उन स्टार्स के लिए होता है, जो अब WWE का हिस्सा नहीं है। कार्मेला का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की खबर आने के बाद WWE ने यह कदम उठाकर चीजों को ऑफिशियल कर दिया है।
कार्मेला का WWE छोड़ना शॉकिंग बात है। कार्मेला प्रेग्नेंसी के बाद से ही एक्शन से दूर थीं और उन्होंने बाद में बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। इसके बाद से वो ड्रॉप फुट की समस्या के कारण परेशान थीं। इसी वजह से उनकी वापसी नहीं हो पा रही थी। लग रहा था कि वो 2025 में तो वापसी कर ही लेंगी लेकिन अब WWE ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़कर फैंस को हैरानी में डाल दिया है। कार्मेला ने भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से WWE का मेंशन हटा दिया है।
WWE में कार्मेला ने कितने साल काम किया?
कार्मेला ने WWE के साथ 2013 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद वो NXT का हिस्सा बनीं और वहां काफी सफल साबित हुईं। मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्होंने विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस जीता। उन्होंने बाद में इसे कैश-इन करके SmackDown विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। अपने WWE रन के दौरान वो एक बार ज़ेलिना वेगा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुईं।
कार्मेला ने 24/7 टाइटल भी चार अलग-अलग मौकों पर जीता था। कार्मेला अपने WWE रन के दौरान काफी समय टॉप पर रही थीं लेकिन अब वो फिट होने के बाद किसी अन्य कंपनी में कदम रख सकती हैं। उनके पति कोरी ग्रेव्स इस समय WWE का हिस्सा हैं और देखना होगा कि कार्मेला के जाने के बाद वो भी कंपनी को अलविदा कहेंगे, या नहीं?