फैंस के लिए इस समय बुरी खबर सामने आ रही है। सभी को पता है कि टैग टीम द रिवाइवल का काम कितना शानदार रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों से द रिवाइवल के डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन कंपनी से रिलीज की मांग कर रहे थे। दोनों सुपरस्टार्स कंपनी से खुश नहीं थे। अंतत कई दिनों बाद WWE ने द रिवाइवल को रिलीज कर दिया है। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम , जल्द बन सकते है चैंपियनBREAKING: Effective today, Friday, April 10, 2020, WWE and The Revival have agreed on their immediate release from WWE. We wish them all the best in their future endeavors. https://t.co/PjAOuiHoxs— WWE (@WWE) April 10, 2020द रिवाइवल के डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन दोनों ही NXT के दिनों से काफी फेमस सुपरस्टार्स की लिस्ट में आते हैं। हालांकि मेन रोस्टर में दोनों का करियर ज्यादा अच्छा नहीं गया और उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। क्योंकि जिस तरह की प्रतिभा इन दोनों में है उस हिसाब से उन्हें पुश नहीं दिया गया। इस वजह से पिछले कुछ महीनों से विंस मैकमैहन और द रिवाइवल के बीच अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। द रिवाइवल ने ट्वीट कर कई बार कंपनी से नाखुश होने की बात कह रिलीज करने की मांग कही थी। इस बात से फैंस भी नाराज थे क्योंकि सभी चाहते थे कि द रिवाइवल को पुश दिया जाए। टैग टीम के तौर पर द रिवाइवल का काम सभी को पसंद आया है। मेन रोस्टर में अगर इन दोनों को पुश दिया जाता तो ये नंबर वन टैग टीम बन जाती। खैर फिलहाल अब कंपनी ऩे इन्हें रिलीज कर दिया है। और इस बात की पूरी उम्मीद है कि द रिवाइवल अब AEW रिंग में नजर आएंगे। हालांकि ये WWE के लिए अच्छी बात नहीं है। क्योंकि द रिवाइवल का परफॉर्मेंस फैंस को हमेशा पंसद आता था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं