WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) पीपीवी को अब बस कुछ ही दिन बचे हुए है। 31 जनवरी को WWE के इस बड़े शो का आयोजन होगा। मेंस और विमेंस रंबल मैच का विजेता इस बार कौन होगा इसे लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है। WWE बैकस्टेज से इसे लेकर कुछ ना कुछ हिंट लगातार आ रहा है। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवालमेंस WWE Royal Rumble मैच को लेकर बड़ा अपडेटRoyal Rumble बहुत बड़ा पीपीवी WWE का होता है। इस पर पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें टिकी रहती हैं। पूरे साल इसका इंतजार फैंस करते हैं। मेंस और विमेंस रंबल मैच का उत्साह इस पीपीवी में बहुत होता है। हाल ही में रेसलवोट्स ने एक ट्वीट के जरिए मेंस रंबल मैच के विजेता का हिंट जरूर दिया है। Sorry for the lack of details here but still noteworthy IMO; had a brief conversation earlier with a source regarding the Men’s Royal Rumble match. They said quote: “There’s a finish that scares the death out of me. And it’s legitimately getting heavy consideration” yikes.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 27, 2021ये एक सिंपल स्टेटमेंट जारी किया गया है। लेकिन WWE यूनिवर्स रंबल मैच के अंत में क्या होगा इसे लेकर जरूर सोच रहा होगा। इस ट्वीट में scare the death out of दिया गया है। यानि की एक सुपरस्टार ऐसा होगा जो सभी के ऊपर भारी पड़ेगा। और वो ही इस रंबल मैच को जीतेगा। यानि की अभी तक जिन सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया है उनमें से एक विजेता मेंस रंबल मैच का हो सकता है। क्या WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी? क्या ड्रू मैकइंटायर से हार के बाद रंबल मैच में किसी तरह गोल्डबर्ग नजर आएंगे? सभी ऑप्शन इस समय खुले हुए है। कई सुपरस्टार्स की वापसी भी होनी है। WWE Royal Rumble का मैच कार्ड भी इस बार शानदार बना हुआ है। कई बड़े मैच इसमें हैं। और मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। Royal Rumble 2021 का अभी तक का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)3-असुका, शार्लेट फ्लयेर(चैंपियन) VS नाया जैक्स, शायना बैजलर(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)4- मेंस Royal Rumble मैच - एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ओटिस, बॉबी लैश्ले, डेनियल ब्रायन, द मिज, जे उसो, सिजेरो, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन5- विमेंस Royal Rumble मैच - डैना ब्रुक, मैंडी रोज, नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली, बियांका ब्लेयर, टमिना, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, पेयटन रॉयस, शायना बैजलर, एलेक्सा ब्लिसWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।