Roman Reigns: पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट की माने तो कंपनी एक बहुत बड़ा मुकाबला कराने के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक (The Rock) के ड्रीम मैच को कैंसिल कर सकती है। रॉक WrestleMania XL के बिल्ड-अप के दौरान रोमन और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच जीता था।
हालांकि, वो ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने से बचा नहीं पाए। फाइनल बॉस ब्रेक पर जाने से पहले WrestleMania XL के बाद हुए Raw के एपिसोड में नज़र आए थे। उन्होंने रेड ब्रांड के इस एपिसोड में साफ कर दिया कि वापसी के बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।
जिम कॉर्नेट ने हाल ही में Jim Cornette Experience पर दावा किया कि WWE ने पहले द रॉक vs रोमन रेंस मैच कराने का प्लान बनाया था। हालांकि, कंपनी को जल्द ही पता चल गया कि कोडी रोड्स vs रॉक ज्यादा बड़ा मुकाबला है। कॉर्नेट ने यह भी दावा किया कि रोमन रेंस वापसी के बाद बेबीफेस बन सकते हैं। जिम ने कहा,
"पहले रोमन और रॉक का मैच कराने का प्लान था और इस फिउड में रॉक बेबीफेस हो सकते थे। हालांकि, अगर अब रॉक और रोमन का मैच होता है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि रोमन इस फिउड में बेबीफेस होंगे लेकिन क्या अब हमें इन दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा क्योंकि अब वो लोग जानते हैं कि रॉक vs कोडी इससे बड़ा मैच है।"
रोमन रेंस ने WWE Draft का हिस्सा नहीं बनकर फैंस को झटका दे दिया है
WWE ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट 2024 की शुरूआत की। रोमन रेंस भी इस ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले थे। हालांकि, पॉल हेमन ने शो की शुरूआत में ही ऐलान कर दिया कि रोमन ने ड्राफ्ट पुल से अपना नाम वापस ले लिया है।
इसके कुछ समय बाद सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने पॉल हेमन से ड्राफ्ट के बारे में पूछा। इसके जवाब में हेमन ने कहा कि मैनेजमेंट को इस बारे में नहीं पता है कि उन्हें ब्लडलाइन को ड्राफ्ट करने पर कौन मिलने वाला है क्योंकि सिकोआ इस फैक्शन में नए मेंबर शामिल करते जा रहे हैं। आखिरकार WWE ड्राफ्ट के तीसरे राउंड में ब्लडलाइन को SmackDown द्वारा पिक किया गया।