WWE Draft 2024 खत्म होने के बावजूद की जा सकती है कुछ Superstars के ब्रांड की अदला-बदली, कंपनी ने बनाया बहुत बड़ा प्लान 

क्या WWE कुछ बड़े सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव करने वाली है?
क्या WWE कुछ बड़े सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव करने वाली है?

WWE: WWE Draft 2024 अब समाप्त हो चुका है। इस साल ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव देखने को मिला। हालांकि, ज्यादातर टॉप सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया। भले ही, ड्राफ्ट पूरा हो चुका है लेकिन यह लागू होने से पहले अभी भी कुछ सुपरस्टार्स के ब्रांड में अदला-बदली देखने को मिल सकती है।

ड्राफ्ट 2024 के जरिए कई NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया है। बता दें, WWE मेन रोस्टर में मौजूद किसी भी चैंपियन को इस साल ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया। WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो WWE इस साल हुए ड्राफ्ट और इसके नतीजे से काफी खुश है।

हालांकि, कंपनी ने अगले हफ्ते Raw के एपिसोड से पहले एक या दो सुपरस्टार का ब्रांड बदलने का बड़ा प्लान बना रखा है। बता दें, Raw के इस एपिसोड का आयोजन Backlash France के बाद होने जा रहा है और अगले हफ्ते रेड ब्रांड के शो के जरिए ही ब्रांड लागू हो जाएगा। हालिया रिपोर्ट में बताया गया,

"सूत्रों की माने तो WWE ड्राफ्ट के रिजल्ट्स से और टीवी पर इसके आयोजन से खुश है। मुझे बताया गया कि वो लोग ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो कार्ड के टॉप पर ड्राफ्ट से पहले हुए बदलाव से संतुष्ट थे। यह भी बताया गया कि अगले हफ्ते Raw के जरिए ड्राफ्ट लागू होने से पहले कुछ सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया जा सकता है।"

WWE Payback 2023 के बाद दो बड़े सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया गया था

WWE में सुपरस्टार्स के लिए ब्रांड बदलने का एकमात्र तरीका ड्राफ्ट नहीं होता है। कुछ सालों पहले रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक और रिया रिप्ली द्वारा किए हमले के बाद WWE छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद ट्रिपल एच ने उन्हें ऑफर देते हुए SmackDown का हिस्सा बनाया था।

वहीं, पिछले साल जे उसो ने ब्लडलाइन और SmackDown छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने उनकी Payback 2023 के जरिए वापसी कराते हुए उन्हें Raw का हिस्सा बनाया था। आने वाले महीनों में निक एल्डिस ने ट्रेड के तहत जे की जगह केविन ओवेंस को SmackDown का हिस्सा बना दिया था।

youtube-cover
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications