Randy Orton: पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रैंडी (Randy Orton) को हाल ही में आए एक वीडियो में परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर देखा गया था। इसके बाद से उनके WWE में वापसी की चर्चा जोरों पर हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कंपनी के द्वारा रैंडी के लिए बनाए गए प्लान के बारे में बताया गया है।
रैंडी ऑर्टन 1 साल से भी ज्यादा समय से WWE से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच मई 2022 में हुए SmackDown में मैट रिडल (RK-Bro) के साथ द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन के लिए लड़ा था। मैच में RK-Bro को हार का सामना करना पड़ता है। मैच के बाद ऑर्टन को पीठ में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से वाइपर अभी तक WWE में नहीं दिखे हैं।
Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से परफ़ॉर्मेंस सेंटर आ रहे हैं। सोर्स ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी बैक सर्जरी के बाद से अच्छी रिकवरी की है और फिलहाल काफी मजबूत दिख रहे हैं। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि फिलहाल वाइपर के टीवी में वापसी के लिए कोई भी क्रिएटिव प्लान नहीं है।
14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को निश्चित ही फैंस बहुत मिस कर रहे होंगे। पिछले साल उनकी और मैट रिडल की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। कुछ समय पहले तक मैट पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ टैग टीम रूप में दिख रहे थे लेकिन अब वो भी WWE प्रोग्रामिंग से दूर चल रहे हैं।
पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ नहीं लड़ना चाहते थे Randy Orton
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की साल 2020 में बेहतरीन दुश्मनी देखने मिली थी। इस दौरान दोनों कई बार एक दूसरे से भिड़े थे। SummerSlam, Clash of Champions और Raw के एपिसोड में जहां ड्रू ने ऑर्टन को हराया था, वहीं Hell in a Cell 2020 में वाइपर ने स्कॉटिश वॉरियर को हराया था। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के Broken Skull Sessions पॉडकास्ट में रैंडी ने बताया था कि वो ड्रू के साथ नहीं लड़ना चाहते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया था।