WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी भी अब बीती बात हो चली है, जिसके सभी मुकाबलों ने फैंस को काफी प्रभावित किया। शो की शुरुआत ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच एक्शन से भरपूर Hell in a Cell मैच के साथ हुई, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर ने जीत दर्ज कर इस फ्यूड का अंत किया।इसके अलावा शो में गोल्डबर्ग, बिग ई और बैकी लिंच समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबलों को जीतने में सफलता पाई। इस बीच जेलिना वेगा ने 'क्वींस क्राउन' और ज़ेवियर वुड्स ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट को जीत कर खूब सुर्खियां बटोरीं।वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। पीपीवी में हुई सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 मुकाबलों के बारे में बताएंगे जिनका अंत काफी चौंकाने वाला रहा, वहीं 2 ऐसे मैच जो जबरदस्त तरीके से खत्म हुए।WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप - चौंकाने वाला अंतWWE on BT Sport@btsportwweA thank you from @BeckyLynchWWE 👏#WWECrownJewel2:29 AM · Oct 22, 20213096511A thank you from @BeckyLynchWWE 👏#WWECrownJewel https://t.co/DLrwWJUVDfCrown Jewel 2021 में बैकी लिंच को ट्रिपल थ्रेट मैच में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। तीनों सुपरस्टार्स अपनी विरोधियों को किसी भी हालत में जीत दर्ज नहीं करने देना चाहती थीं, इसलिए मुकाबले में कई बार बहुत करीबी किक आउट देखे गए।मैच में कई फिनिशर देखने को मिले लेकिन फाइट का अंत बेहद चौंकाने वाले अंदाज में हुआ। मैच के अंतिम क्षणों में ब्लेयर ने साशा को रिंग के बाहर खींचा, वहीं जब साशा ने बैकी पर अटैक करने की कोशिश की तभी डिफेंडिंग चैंपियन ने बैंक्स को रोलअप करते हुए मैच को जीता।WWE@WWEBig Time WIN for @BeckyLynchWWE at #WWECrownJewel!#AndStill ms.spr.ly/6014XfiV211:30 AM · Oct 22, 20211622139Big Time WIN for @BeckyLynchWWE at #WWECrownJewel!#AndStill ms.spr.ly/6014XfiV2 https://t.co/HRuu13YlX9अक्सर सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी को जारी रखने के लिए रोलअप के जरिए मैच को जल्दबाजी में खत्म किया जाता है। मगर यहां इस तरह की जीत बेहद चौंकाने इसलिए वाली रही क्योंकि बैंक्स और SmackDown में रहेंगी, मगर बैकी Raw में जाने वाली हैं।