WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले ही WWE ने इस बड़ी बात का ऐलान किया है। हर एक प्रशंसक दोनों दिग्गजों के इस मुकाबले के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि, अब तक तय नहीं है कि इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड होगी या नहीं।रोमन रेंस को पहले Extreme Rules में 'डीमन' फिन बैलर का सामना करना होगा। अगर यहां रेंस की जीत हुई तो वो लैसनर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। अगर बैलर जीत जाते हैं तो फिर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। काफी ज्यादा चांस है कि रोमन रेंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को बैलर के खिलाफ डिफेंड कर लेंगे।Sonu Mandel@SonuMandel1Roman Reigns vs Brock Lesnar For The Universal Championship is Official for #CrownJewel8:27 AM · Sep 17, 2021247Roman Reigns vs Brock Lesnar For The Universal Championship is Official for #CrownJewel https://t.co/5gwQPQecDGइसके बाद संभावनाएं रहेगी कि ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को द बीस्ट के खिलाफ चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि ब्रॉक को नया चैंपियन बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों उन्हें चैंपियनशिप नहीं मिलनी चाहिए।2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए: ब्रॉक लैसनर को आते ही अपना पहला मैच नहीं हारना चाहिएWWE@WWE"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos5:43 AM · Sep 11, 20215725792"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/ITdk3FUYYbब्रॉक लैसनर काफी लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाले हैं। द बीस्ट ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा था और यहां उनकी हार हुई थी। इसके बाद लैसनर WWE से पूरी तरह गायब हो गए और WWE के SummerSlam 2021 पीपीवी में उन्होंने वापसी की।देखा जाए तो लैसनर को अपना अंतिम मैच लड़े हुए बहुत ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में अगर आते ही उन्हें हार मिल जाएगी तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। अभी प्रशंसक उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। एक हार से उनके करियर पर असर पड़ सकता है। इस वजह से उन्हें जीत मिलनी चाहिए और नया यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए।