WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं लेकिन इस मुकाबले के लिए प्रशंसक सबसे ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।रोमन रेंस ने पिछले एक साल में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन अपना दबदबा बनाया है। दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर को WWE में मैच लड़े हुए एक साल से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना जरूर ही खास रहेगा। इस मैच को Crown Jewel पीपीवी के मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है।Scott Palfrey@ScottPalfreyThe Tribal Chief clashes with The Beast at Crown Jewel 👊 @WWERomanReigns @BrockLesnar #WWE #RomanReigns #Lesnar #CrownJewel #SmSports11:12 AM · Oct 14, 20214The Tribal Chief clashes with The Beast at Crown Jewel 👊 @WWERomanReigns @BrockLesnar #WWE #RomanReigns #Lesnar #CrownJewel #SmSports https://t.co/QZFSTmRCIdइस यूनिवर्सल टाइटल मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स की जीत संभव है। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ब्रॉक लैसनर की जीत होगी और कुछ कारणों से लगता है कि रोमन की जीत होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस को Crown Jewel में जीत मिलनी चाहिए और 2 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को जीत मिलनी चाहिए।2- रोमन रेंस की जीत: उन्हें WWE इतिहास का सबसे लंबा चैंपियन बनाने के लिएWWE@WWEAre you convinced of @HeymanHustle's allegiance to @WWERomanReigns?#SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar6:36 AM · Oct 9, 20212320384Are you convinced of @HeymanHustle's allegiance to @WWERomanReigns?#SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar https://t.co/VD63ANRmeUरोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी जबरदस्त काम किया है। इस सुपरस्टार ने Payback 2020 में टाइटल जीता था और इसके बाद से वो लगातार चैंपियन के रूप में प्रभावित कर रहे हैं। रेंस ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया है। उन्हें चैंपियन बने हुए काफी ज्यादा समय हो गया है।वो अगर कुछ महीनों तक और चैंपियन रहे तो वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कई बार फैंस सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप रन से बोर हो जाते हैं। इसी वजह से WWE को उनसे टाइटल लेना पड़ता है। हालांकि, रोमन रेंस के साथ ऐसा नहीं है। फैंस को रोमन रेंस से दिक्कत नहीं है और इसी वजह से उन्हें Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए।