WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट समाप्त हो चुका है और यह कहना गलत नहीं होगा कि Crown Jewel बेहतरीन शो साबित हुआ। इस शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) लंबे समय बाद WWE रिंग में मैच लड़ते हुए नजर आए। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns), लैसनर को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। इस शो के दौरान कुल 10 मैच देखने को मिले थे और ऐज (Edge) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था।इसके अलावा भी शो में हुए बाकी मैच भी काफी बेहतरीन थे। बता दें, इसी शो के दौरान जेवियर वुड्स King of the Ring जबकि जेलिना वेगा Queen of the Ring बनने में कामयाब रही थीं। हालांकि, यह काफी बेहतरीन शो था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel शो के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Crown Jewel में जेलिना वेगा vs डूड्रॉप मैच के दौरान हुई गलतीWWE@WWEYour QUEEN has been crowned! #WWECrownJewel #QueensCrown @TheaTrinidad11:15 AM · Oct 21, 2021124241846Your QUEEN has been crowned! #WWECrownJewel #QueensCrown @TheaTrinidad https://t.co/UU0SfE3KzfWWE Crown Jewel में Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में जेलिना वेगा का मुकाबला डूड्रॉप से हुआ। इस मैच के दौरान डूड्रॉप ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके वेगा पर दबदबा बनाने की कोशिश की, वहीं, वेगा ने मैच में बने रहने के लिए अपनी फुर्ती का इस्तेमाल किया। इस मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला था जब वेगा ने डूड्रॉप को टॉरनेडो डीडीटी देने के बाद पिन किया था।WWE@WWEPLANTED! #WWECrownJewel #QueensCrown @TheaTrinidad11:11 AM · Oct 21, 20212054337PLANTED! #WWECrownJewel #QueensCrown @TheaTrinidad https://t.co/cwXnjsXSF1हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि रेफरी द्वारा तीन काउंट किये जाने के बाद भी मैच समाप्त नहीं हुआ था। देखा जाए तो उस वक्त मैच शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था इसलिए तीन काउंट के बाद भी मैच खत्म नहीं किया गया था। हालांकि, डूड्रॉप द्वारा इस मैच के दौरान तीन काउंट से पहले किकआउट ना कर पाना बड़ी गलती थी। अंत में वेगा जरूर डूड्रॉप को पिन करके इतिहास की पहली Queen of the Ring बनने में कामयाब रही थीं।