WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। सऊदी अरब में हुआ यह पीपीवी अबतक का सबसे शानदार इवेंट साबित हुआ और फैंस को इसमें काफी ज्यादा मजा आया। WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स Crown Jewel में लड़ते हुए नजर आए और उन्होंने फैंस को एक से बढ़कर एक यादगार मैच भी दिए।
आपको बता दें कि Crown Jewel पीपीवी में कुल मिलाकर 10 मुकाबले हुए। इसमें सबसे शानदार मैच ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ Hell in a Cell मैच रहा। इसे साल का सबसे अच्छा मुकाबला कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इसके अलावा King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट का फाइनल भी काफी यादगार रहा।
WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने भी साल 2016 में वापसी के बाद अबतक का सबसे सर्वश्रेष्ठ मैच दिया। उन्होंने बॉबी लैश्ले को नो होल्ड्स बार्ड फॉल्स काउनट एनिवेयर मैच में हराया। हालांकि इन मैचों के अलावा Crown Jewel में 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला पीपीवी में हुआ। अब इस आर्टिकल में Crown Jewel में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों के ऊपर नजर डालेंगे:
#) WWE Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन और रिडल vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (RAW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
RAW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस vs रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस को ज्यादा यादगार रिडल की एंट्री ने भी बनाया, जिन्होंने रिंग में ऊंट के ऊपर बैठकर एंट्री की। रिडल और रैंडी ऑर्टन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला और स्टाइल्स - ओमोस ने उन्हें कड़ी टक्कर भी दी।
हालांकि अंत में रैंडी ऑर्टन ने पहले एजे स्टाइल्स को RKO दिया और फिर रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो मूव स्टाइल्स को लगाया। रिडल ने स्टाइल्स को पिन करते हुए हराया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ रैंडी ऑर्टन और रिडल ने RAW टैग टीम चैंपियनशिप को भी रिटेन किया।
विजेता: रैंडी ऑर्टन और रिडल
#) WWE Crown Jewel में बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह पहला मौका था जब किसी पीपीवी में बिग ई ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। बिग ई और ड्रू मैकइंटायर ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इसी के साथ दोनों सुपरस्टार्स ने यहां तक कि एक दूसरे के फिनिशर्स के खिलाफ किकआउट भी किया। हालांकि अंत में बिग ई ने मैकइंटायर को बिग एंडिंग देते हुए इस मैच को खत्म किया और अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। दोनों सुपरस्टार्स की फिउड का अंत भी इस मैच के साथ हुआ।
विजेता: बिग ई
#) WWE Crown Jewel में बैकी लिंच vs साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मैच में तीनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया, लेकिन काफी बार किकआउट देखने को मिला। इसके अलावा मैच में तीन सुपरस्टार्स के शामिल होने के कारण कई बार पिन को भी तोड़ा गया।
अंत में बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच को KOD दिया, लेकिन बैंक्स ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। इसी का फायदा बैकी लिंच ने उठाया और रोप्स का सहारा लेते हुए साशा बैंक्स को रोलअप करते हुए हरा दिया। बैकी लिंच ने सफलतापूर्वक SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
विजेता: बैकी लिंच
#) WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
फैंस को Crown Jewel पीपीवी में सबसे ज्यादा इंतजार रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ही था। यह मैच पूरी तरह से एक्शन पैक और कई जबरदस्त मूव्स इस मैच में देखने को मिले। रेंस ने जहां लैसनर के ऊपर सुपरमैन पंच और स्पीयर मूव लगाया, तो ब्रॉक लैसनर ने रेंस को सुपलेक्स और F5 दिया।
हालांकि मैच का अंत काफी विवादित तरीके से हुआ और रेंस को अपने भाइयों की मदद मिली। दरअसल रेफरी के नॉकआउट होने का फायदा रेंस ने उठाया और पहले उसोज़ ने लैसनर के ऊपर डबल सुपरकिक लगाई। इसके बाद रेंस ने चैंपियनशिप से लैसनर पर अटैक किया और फिर उन्ह्ं पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।
विजेता: रोमन रेंस