WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2021) का अंत शानदार हुआ और कुछ मुकाबले WWE के इतिहास में दर्ज हो गए हैं। WWE के मेगा स्टार रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) और बैकी लिंस जैसे रेसलर्स ने इस पीपीवी को शानदार बनाया। अब WWE में ड्राफ्ट होने वाला है जिसके बाद सुपरस्टार्स की अदला बदली होगी और आने वाले पीपीवी पर भी इसका असर पड़ने वाला है। WWE का अगला पीपीवी Crown Jewel है जो सऊदी अरब में होने वाला है और इसकी तारीख का ऐलान भी हो गया है।WWE Crown Jewel पीपीवी 21 अक्टूबर 2021 को होने वाला है। इस पीपीवी का सऊदी अरब से लाइव टेलीकास्ट होने वाला है। बता दें कि साल 2018 में WWE और सऊदी अरब के बीच 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है जिसके चलते हर साल यहां पीपीवी होने वाले हैं।A. K IN WRESTLING TAMIL@AKINWRESTLINGT3Official crown jewel date #crownjewel #WWE06:29 AM · Sep 27, 20211Official crown jewel date #crownjewel #WWE https://t.co/MzsPX7POmLWWE Crown Jewel में होगा ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मैचWWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x04:11 AM · Sep 17, 2021153512555BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzmइस पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। माना जा रहा है कि रोमन रेंस टाइटल को डिफेंड कर लेंगे। WWE सऊदी अरब में कई सारे सुपरस्टार्स का इस्तेमाल करती है और इस साल कंपनी बैकी लिंच, बिग ई , बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर को दिखाने वाली है।साल 2018 से WWE सऊदी अरब में Crown Jewel का आयोजन कर रहा है। ये इसका तीसरा सीजन हैं। साल 2018 में WWE के फैंस ने रेसलिंग का वर्ल्ड कप देखा जबकि अंडरटेकर और केन की टीम का सामना शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच से हुआ था। साल 2019 में द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया था। जबकि ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का भी मैच हुआ था जिसको लैसनर ने जीत लिया था। साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण ये पीपीवी नहीं हो पाया था लेकिन अब हालात सुधर गए हैं जिसके कारण ये शो होने वाला है। Crown Jewel में इस बार दर्शक भी आने वाले हैं।