WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) 2021 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में हुआ। काफी लंबे समय से फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला लेकिन अंत में धोखे से रोमन रेंस ने बाजी मार ली। 415 दिन बाद भी रोमन रेंस की बादशाहत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बरकरार है।WWE@WWE.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar1:31 AM · Oct 22, 20212286439.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar https://t.co/0RxmfOChkKWWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कीमेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्स को अच्छा मैच दिया। शुरूआत से ही मैच में काफी एक्शन देखने को मिला। लैसनर ने सुपलैक्स मारने की बहुत कोशिश की लेकिन रेंस ने अपने आप को बचा लिया। रोमन रेंस ने इसके बाद लैसनर के ऊपर काफी अटैक किए। सुपरमैन पंच और स्पीयर भी देखने को मिला लेकिन लैसनर को कुछ नहीं हुआ। एक समय ऐसा लगा कि लैसनर पूरी तरह गिर चुके हैं लेकिन उन्होंने असली रूप अंत में दिखाया।WWE@WWE😳#WWECrownJewel @BrockLesnar1:26 AM · Oct 22, 20212058383😳#WWECrownJewel @BrockLesnar https://t.co/271H90p8Q3लैसनर ने रोमन रेंस की हालत अंत में बहुत खराब कर दी थी। लैसनर ने एफ-5 रोमन रेंस को दिया लेकिन रेफरी को भी लग गई। लैसनर ने रोमन को पिन किया लेकिन रेफरी खड़े नहीं हो पाए। रेफरी की हालत भी गंभीर हो गई थी। पॉल हेमन ने इसके बाद लैसनर और रेंस के बीच में यूनिवर्सल टाइटल फेंक दिया। दोनों सुपरस्टार्स इसके बाद टाइटल को खींचने लग गए थे और लैसनर ने बाजी मार ली। पीछे से चुपचाप आकर द उसोज ने लैसनर को सुपरकिक मार दी। इसके बाद रोमन रेंस ने यूनिवर्सल टाइटल से लैसनर के ऊपर हमला कर दिया। रेंस ने फिर स्पीयर मारकर लैसनर को पिन कर दिया। दूसरे रेफरी ने आकर तीन काउंट किया और लैसनर की हार हो गई।मैच के बाद रोमन रेंस और द उसोज ने जश्न मनाया। इस दौरान पॉल हेमन ज्यादा खुश नजर नहीं आए। रिंग में अपनी हार से लैसनर भी काफी निराश थे। लैसनर को काफी गुस्सा आ रहा था। वैसे द उसोज ने रेंस का साथ नहीं दिया होता तो फिर कहानी कुछ और होती। रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप धोखे से आखिरकार डिफेंड कर ली।WWE@WWE#TheBloodline drops The Beast!#WWECrownJewel @WWEUsos @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle1:28 AM · Oct 22, 20211537315#TheBloodline drops The Beast!#WWECrownJewel @WWEUsos @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/xMhz5VjF1p