WWE Crown Jewel: WWE ने हाल ही में सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट का सफल आयोजन कराया। इस इवेंट में कुल 8 मैच देखने को मिले जिनमें से 4 टाइटल मैच थे। इसके अलावा Crown Jewel में ब्रे वायट (Bray Wyatt) का सैगमेंट भी देखने को मिला। देखा जाए तो इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिले थे।इन मैचों के जरिए सुपरस्टार्स के पास खुद को साबित करने का मौका था। हालांकि, Crown Jewel में कुछ सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे जिनकी शो में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Crown Jewel 2022 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1 & 2- WWE सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस & ओस्का Crown Jewel 2022 में फ्लॉप साबित हुईं View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel 2022 में एलेक्सा ब्लिस & ओस्का ने इयो स्काई & डकोटा काई के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। बता दें, ब्लिस & ओस्का ने कुछ दिनों पहले Raw में इयो स्काई & डकोटा काई को हराकर ही विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। हालांकि, ब्लिस & ओस्का ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाईं।बता दें, Crown Jewel में इयो स्काई & डकोटा काई ने निकी क्रॉस की मदद से एलेक्सा ब्लिस & ओस्का को हराया था। इस हार के साथ ही एलेक्सा ब्लिस & ओस्का ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी है। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि एलेक्सा ब्लिस & ओस्का Crown Jewel में फ्लॉप साबित हुईं।1- WWE Crown Jewel में लोगन पॉल ने प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। बता दें, यह लोगन पॉल का WWE में केवल तीसरा मैच था। इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने रोमन रेंस को जबरदस्त टक्कर दी थी।हालांकि, लोगन पॉल यह मैच नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया था। फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज भी लोगन की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि Crown Jewel 2022 लोगन पॉल के लिए हिट साबित हुआ।3- WWE Crown Jewel में कैरियन क्रॉस फ्लॉप साबित हुए View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में स्टील केज मैच में ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस का आमना-सामना हुआ। हालांकि, यह मैच स्टील केज के अंदर हो रहा था लेकिन इसके बावजूद भी मैच में क्रॉस को स्कार्लेट से काफी मदद मिल रही थी। कैरियन क्रॉस इस मदद का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके थे।बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस मैच में कैरियन क्रॉस से पहले स्टील केज से बाहर निकल गए थे और इस वजह से मैकइंटायर को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था। WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस का स्कार्लेट से काफी मदद मिलने के बाद भी मैच नहीं जीत पाना दर्शाता है कि Crown Jewel उनके लिए फ्लॉप साबित हुआ है।2- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर ने प्रभावित कियाWWE@WWEThe All Mighty couldn't overcome The Beast at #WWECrownJewel @fightbobby @BrockLesnar ms.spr.ly/6016dlnzA1203100The All Mighty couldn't overcome The Beast at #WWECrownJewel @fightbobby @BrockLesnar ms.spr.ly/6016dlnzA https://t.co/eRGuEQiFlOWWE Crown Jewel 2022 की शुरूआत ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच से हुई थी। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दिए थे। खासकर, ब्रॉक लैसनर की इस खतरनाक मैच के दौरान हालत काफी खराब हो गई थी।बता दें, बॉबी लैश्ले द्वारा किए हमले के बाद ब्रॉक लैसनर को खड़े होने में काफी तकलीफ हो रही थी। इसके बावजूद भी ब्रॉक लैसनर ने हार नहीं मानी थी और उन्होंने अंत में अनोखे ढंग से बॉबी लैश्ले को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के जरिए लैसनर ने लैश्ले से पिछली हार का बदला ले लिया और इस वजह से Crown Jewel बीस्ट के लिए बेहतरीन इवेंट साबित हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।