WWE Crown Jewel में होने जा रहे 4 बड़े मैच जिनमें दखल देखने को मिल सकता है 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

Crown Jewel: WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है। बता दें, इस साल Crown Jewel के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और क्राउन ज्वेल का आयोजन 5 नंवबर को सऊदी अरब में होना है। इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 7 मैचों का ऐलान किया जा चुका है।

Ad

यह देखना रोचक होगा कि WWE इस इवेंट के लिए और मैचों का ऐलान करती है या नहीं। देखा जाए इस इवेंट में कुछ बड़े मैच होने जा रहे हैं इसलिए कुछ सुपरस्टार्स इन मैचों को जीतने के लिए अपने साथियों की मदद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Crown Jewel में होने जा रहे 4 ऐसे बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा है।

4- WWE Crown Jewel में बियांका ब्लेयर vs बेली

Ad

WWE Crown Jewel में बियांका ब्लेयर को बेली के खिलाफ लास्ट वूमेन स्टैंडिंग मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। हालांकि, इस मैच में इयो स्काई और डकोटा काई के दखल की संभावना बनी हुई है।

बता दें, इयो स्काई & डकोटा काई ने Extreme Rules में बेली और बियांका ब्लेयर के बीच हुए लैडर मैच में भी दखल दिया था। हालांकि, इयो & डकोटा इस मैच में बेली को जीत नहीं दिला पाई थीं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इयो स्काई & डकोटा काई इस बार बेली को बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में जीत दिला पाती हैं या नहीं।

3- द ओसी vs जजमेंट डे

Ad

WWE Crown Jewel के लिए द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन) vs जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) मैच का ऐलान किया जा चुका है। इस मैच के दौरान रिया रिप्ली भी रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगी। ऐसा लग रहा है कि रिया रिप्ली इस मैच में दखल देकर जजमेंट डे को जीत दिलाने की कोशिश कर सकती हैं।

द ओसी को भी यह बात काफी अच्छे से पता होगी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि द ओसी इस मैच के दौरान किसी फीमेल सुपरस्टार की मदद लेते हैं या नहीं। देखा जाए तो अगर द ओसी मैच के दौरान किसी फीमेल सुपरस्टार की मदद नहीं लेते हैं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रिया मैच में दखल देकर जजमेंट डे को जीत दिला देंगी।

2- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस

Ad

WWE Crown Jewel के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस के बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस मैच के दौरान ओमोस के कॉर्नर पर MVP मौजूद रहेंगे। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच के लिए अकेले ही एरीना में एंट्री करने वाले हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।

भले ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले ओमोस कद में काफी बड़े हैं लेकिन स्ट्रोमैन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच के दौरान ओमोस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। MVP इस स्थिति में ओमोस को जीत दिलाने के लिए मैच में दखल दे सकते हैं। अगर MVP मैच में दखल देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि ओमोस इस चीज़ का फायदा उठाकर मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा पाते हैं या नहीं।

1- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs लोगन पॉल

Ad

WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। चूंकि, इस मैच में कंपनी की सबसे बड़ी चैंपियनशिप दांव पर है इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स यह मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस वजह से मैच में दखल की संभावना काफी बढ़ गई है।

देखा जाए तो द ब्लडलाइन मेंबर्स रोमन रेंस के अधिकतर मैचों में दखल देते हैं और वो इस मैच में भी दखल दे सकते हैं। लोगन पॉल के पास भी अपने भाई जेक पॉल द्वारा मैच में दखल कराने का मौका होगा। अगर जेक पॉल इस मैच में दखल देकर लोगन पॉल की मदद करते हैं तो इस मैच का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications