WWE Crown Jewel 2022: WWE का बड़ा इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। यह काफी शानदार इवेंट साबित हुआ और इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। खासकर, रोमन रेंस (Roman Reigns) vs लोगन पॉल (Logan Paul) मैच ने काफी प्रभावित किया।बता दें, इस साल Crown Jewel में कुल 4 टाइटल मैच देखने को मिले थे लेकिन केवल एक टाइटल चेंज देखने को मिला था। हालांकि, यह काफी शानदार इवेंट साबित हुआ लेकिन WWE इस इवेंट में गलतियां करने से बच नहीं पाई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel 2022 में देखने को मिलीं।4- WWE Crown Jewel में एक बार फिर विमेंस टैग टीम टाइटल्स चेंज होनाIYO SKY@Iyo_SkyWWE5127482https://t.co/IUsVtpdWakWWE Crown Jewel में एलेक्सा ब्लिस & ओस्का ने इयो स्काई & डकोटा काई के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। इस मैच में इयो स्काई & डकोटा काई ने एलेक्सा & ओस्का को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी।ऐसा इसलिए है क्योंकि एलेक्सा ब्लिस & ओस्का को चैंपियन बने केवल 4 दिन हुए थे। यही कारण है कि इतनी जल्दी उनसे टाइटल वापस लेने का कोई मतलब नहीं बनता था। इस वजह से WWE Crown Jewel में एलेक्सा ब्लिस & ओस्का को उनका विमेंस टैग टीम टाइटल्स रिटेन करने के लिए बुक करना चाहिए था।3- फिन बैलर द्वारा एजे स्टाइल्स को पिन करने के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन) से सामना हुआ था। इस मैच में जजमेंट डे ने रिया रिप्ली की मदद से द ओसी को हराया था। बता दें, इस मैच में फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स को पिन करके जजमेंट डे को जीत दिलाई थी।देखा जाए तो एजे स्टाइल्स को 8 अगस्त को हुए Raw के एपिसोड के बाद से ही टेलीविजन पर जीत के लिए बुक नहीं किया गया है। यही कारण है कि WWE को Crown Jewel जैसे बड़े इवेंट में फिन बैलर द्वारा एजे स्टाइल्स को पिन के लिए बुक नहीं करना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। 2- WWE Crown Jewel में ब्रे वायट का एक बार फिर सैगमेंट देखने को मिलनाWWE@WWEWhat could be behind this message for Bray Wyatt?#WWECrownJewel64121021What could be behind this message for Bray Wyatt?#WWECrownJewel https://t.co/t48RxsU5DNजब WWE ने Crown Jewel में ब्रे वायट के मौजूद होने का ऐलान किया था तो ऐसा लगा था कि ब्रे वायट इस इवेंट में कुछ बड़ा करते हुए दिखाई देंगे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस शो में ब्रे वायट किसी सुपरस्टार पर हमला कर सकते हैं या उनके फायरफ्लाई फनहाउस कैरेक्टर्स की वापसी हो सकती है।हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और इसके बजाए ब्रे वायट शो में एक बार फिर प्रोमो देते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी और इस चीज़ ने काफी निराश किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ब्रे वायट की स्टोरीलाइन को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है और अगर ऐसा ही जारी रहता है तो फैंस की इस स्टोरीलाइन में दिलचस्पी कम हो सकती है।1- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच देखने को मिला। इस मैच में उम्मीद के मुताबिक काफी बेहतरीन एक्शन देखने को मिला था। इसके अलावा इस मैच का विवादित अंत होने की भी अटकलें लगाई जा रही थी और मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला।बता दें, जब बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को अपने सबमिशन में जकड़ रखा था तो लैसनर ने टर्नबकल की मदद से लैश्ले को मैट पर गिरा दिया था। मैट पर गिरने के बाद भी लैश्ले ने लैसनर को जकड़ रखा था और रेफरी ने तीन काउंट करते हुए लैसनर को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। देखा जाए तो यह बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मैच का काफी अजीब अंत था और इस मैच को इससे बेहतर तरीके से समाप्त किया जा सकता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।