WWE Crown Jewel: WWE के एक और इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की समाप्ति हो चुकी है। WWE ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) मैच के जरिए इस इवेंट की शुरूआत करके सभी को हैरान कर दिया था। जैसा कि उम्मीद थी, इस मैच में खतरनाक एक्शन देखने को मिला था।वहीं, अंत में ब्रॉक लैसनर ने चतुराई दिखाते हुए यह मैच जीत लिया था। बॉबी लैश्ले इस मैच में मिली हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने मैच के बाद ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में जीत मिली।5- ब्रॉक लैसनर की हार की स्ट्रीक तोड़ने के लिएWWE@WWEAND HERE WE GO!#WWECrownJewel1825333AND HERE WE GO!#WWECrownJewel https://t.co/tBd9JVxcyiब्रॉक लैसनर को साल 2021 में WWE में वापसी करने के बाद से ही कई मैचों में हार मिल चुकी है। बता दें, ब्रॉक ने Crown Jewel में बॉबी लैश्ले का सामना करने से पहले SummerSlam और WrestleMania 38 में रोमन रेंस का सामना किया था। इन दोनों ही मैचों में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था।देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को Crown Jewel में लगातार तीसरी हार के लिए बुक करना सही नहीं होता। शायद यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को Crown Jewel में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक किया गया। देखा जाए तो इस जीत से ब्रॉक लैसनर को काफी मोमेंटम मिला है।4- बॉबी लैश्ले से पिछली हार का बदला लेने के लिएWWE@WWE#WWECrownJewel1932391😲😲😲😲😲😲#WWECrownJewel https://t.co/gUMumzV8RyWWE Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस के दखल का फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर को हराया था। इस मैच में जीत के साथ ही लैश्ले नए WWE चैंपियन बने थे।Crown Jewel में हुआ यह मैच ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच दूसरा मैच था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को शायद इसलिए जीत के लिए बुक किया गया ताकि वो बॉबी लैश्ले के खिलाफ मिली पिछली हार का उनसे बदला ले पाए। यह देखना रोचक होगा कि इस बड़ी जीत के बाद ब्रॉक लैसनर का WWE में अगला कदम क्या होगा।3- WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फिउड आगे बढ़ाने के लिएWWE@WWE.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh!4070591.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh! https://t.co/xLcM1IALpqजैसा कि हमने बताया कि Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में हार मिली थी। देखा जाए तो WWE में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले बहुत बड़ा फिउड है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच करा सकती है।हालांकि, अगर ब्रॉक Crown Jewel में बॉबी के खिलाफ मैच हार जाते तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शायद ही तीसरा मैच होने की संभावना होती। यही कारण है कि Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को जीत के लिए बुक किया गया। इस मैच के बाद ब्रॉक और बॉबी की जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 है और किसी बड़े इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच हो सकता है।2- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड खराब होने से बचाने के लिएWWE@WWE.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh!4077592.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh! https://t.co/xLcM1IALpqसाल 2018 में WWE Crown Jewel की शुरूआत होने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर हर बार इस इवेंट का हिस्सा रहे हैं। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। हालांकि, अगर लैसनर Crown Jewel 2022 में हार जाते तो इस इवेंट में उनका रिकॉर्ड खराब हो सकता था।बता दें, यह Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर की लगातार दूसरी हार होती। याद दिला दें, Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने ब्रॉक लैसनर का इस इवेंट में रिकॉर्ड खराब होने से बचाने के लिए ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक किया है।1- ब्रॉक लैसनर ने WWE Crown Jewel में ताकत के साथ-साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल किया था View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके ब्रॉक लैसनर को डोमिनेट किया था। ऐसा लग रहा था कि बॉबी लैश्ले यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, ब्रॉक ने मैच में हार नहीं मानी और उन्होंने मैच के दौरान ताकत के साथ-साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल किया था।शायद यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में बॉबी लैश्ले को हरा पाएं। बता दें, इस मैच के अंतिम पलों में जब बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को हर्ट लॉक में जकड़ रखा था तो लैसनर ने टर्नबकल का इस्तेमाल करके जंप लगाते हुए बॉबी लैश्ले को मैट पर गिरा दिया था। इसके बाद रेफरी ने तीन काउंट करते हुए लैसनर को मैच का विजेता घोषित कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।