Braun Strowman vs Omos: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में ओमोस (Omos) के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद हाल ही में ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें, Crown Jewel में हुए इस मैच की शुरूआत में ओमोस ने स्ट्रोमैन को पूरी तरह डोमिनेट किया था। हालांकि, जल्द ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की मैच में वापसी देखने को मिली थी और उन्होंने ओमोस को रनिंग पावरस्लैम देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच के बाद ट्वीट करते हुए खुद को मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स बताया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ट्वीट में लिखा-
" मैं एक इंसान से ज्यादा और भगवान से कम हूं। मैं मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स हूं।"
बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंतबर में Raw के एक एपिसोड के जरिए WWE में वापसी करते हुए कई सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अल्फा अकादमी के साथ फिउड की शुरूआत की थी और उन्होंने अलग-अलग मैचों में अल्फा अकादमी के चैड गेबल & ओटिस को हराया था।
WWE Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस मैच के दौरान MVP मौजूद नहीं थे
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच फिउड शुरू करने में MVP का बहुत बड़ा हाथ रहा था। बता दें, MVP मौजूदा समय में ओमोस के मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, MVP WWE Crown Jewel का हिस्सा नहीं थे और वो आखिरी बार टेलीविजन पर SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में दिखाई दिए थे।
SmackDown के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने MVP पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। अगर MVP Crown Jewel में मौजूद होते तो ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। चूंकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन Crown Jewel में ओमोस को हराने में कामयाब रहे थे, यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रोमैन WWE में ओमोस के साथ फिउड जारी रखते हैं या फिर वो किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ दुश्मनी की शुरूआत करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।