Braun Strowman: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ओमोस (Omos) के बीच होने वाले मैच का इंतजार सभी कर रहे थे। दोनों मॉन्स्टर्स के बीच WWE ने राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया था। बहुत लंबे समय बाद फैंस ने इस तरह का मैच देखा। दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त अंदाज में जीत हासिल की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Braun Strowman SURVIVES Omos! #WWE #WWECrownJewel5114Braun Strowman SURVIVES Omos! #WWE #WWECrownJewel https://t.co/tTqbuMTTG4WWE रिंग में दोनों सुपरस्टार्स ने दिखाई अपनी ताकतमैच की शुरूआत में ही WWE सुपरस्टार और 183 किलो के ओमोस ने स्ट्रोमैन के ऊपर अटैक कर दिया था। बिग बूट से ओमोस ने उन्हें धराशाई किया। स्ट्रोमैन को ऐसे गिरते हुए पहले शायद ही फैंस ने कभी देखा होगा। ओमोस आसानी से स्ट्रोमैन को पीट रहे थे। बहुत बार तो लगा कि स्ट्रोमैन हार जाएंगे। स्ट्रोमैन को मारते हुए ओमोस बहुत कुछ उन्हें कह भी रहे थे। लगातार वो ब्रॉन को उठाकर पटक रहे थे। बहुत देर मार खाने के बाद ब्रॉन ने वापसी की और ओमोस को पंच मारने शुरू किए। स्ट्रोमैन ने बहुत जोर लगाकर ओमोस को रिंग के बाहर भेजा। स्ट्रोमैन ने रिंग के अंदर अपना अनुभव दिखाया। उन्होंने ओमोस को एक रनिंग पॉवरस्लैम दिया और मैच जीत लिया। ओमोस पहले बहुत ताकतवर लग रहे थे लेकिन वो आसानी से अंत में हार गए। स्ट्रोमैन को इस जीत के बाद सऊदी अरब के फैंस ने भी सलाम किया। शुरूआत में जब वो मार खा रहे थे तब सभी हैरान थे। किसी ने सोचा नहीं होगा कि स्ट्रोमैन इतनी आसानी से मार खाएंगे। ओमोस ने पूरे मैच में अपनी ताकत पेश की लेकिन वो कुछ बड़े मूव्स स्ट्रोमैन को नहीं लगा पाए। स्ट्रोमैन को पता था कि वो एक पॉवरस्लैम से ओमोस का काम तमाम कर देंगे। अंत में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्ट्रोमैन के करियर की ये बहुत बड़ी जीत है। कुछ महीने पहले कंपनी में दोबारा स्ट्रोमैन ने वापसी की और अब इस जीत के साथ उन्होंने अपने इरादे पूरी तरह साफ कर दिए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Braun Strowman wins the Battle of The Giants! #WWE #WWECrownJewel264Braun Strowman wins the Battle of The Giants! #WWE #WWECrownJewel https://t.co/7aTg0dbJtRWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।