Brock Lesnar: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) की शुरूआत धमाकेदार मैच से हुई। WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे। ये मैच शानदार रहा और ब्रॉक लैसनर ने जबरदस्त जीत हासिल की।WWE@WWE#WWECrownJewel is off to a hot start as @BrockLesnar clashes with @fightbobby!675138#WWECrownJewel is off to a hot start as @BrockLesnar clashes with @fightbobby! https://t.co/R9sn8olnSjWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले का मैच के बाद दिखा गुस्साबॉबी लैश्ले ने इस मैच में पहले एंट्री की और इसके बाद ब्रॉक लैसनर भी अपने ही अंदाज में आए। लैसनर रिंग में नहीं आए थे लेकिन लैश्ले ने उनके ऊपर अटैक कर दिया था। ब्रॉक को उन्होंने स्टील स्टेप पर मार दिया। इसके बाद लैसनर के पांव में दिक्कत हो गई थी। बॉबी ने इसके बाद तीन स्पीयर लैसनर को मार दिए।लैसनर ने जबरदस्त वापसी की और तीन सुपलेक्स लगा दिए। लैसनर ने फिर एफ-5 भी लगा दिया था। हालांकि बॉबी ने किकआउट कर लिया था। लैश्ले ने इसके बाद रिंगपोस्ट पर लैसनर को पटक दिया था। बॉबी ने इसके बाद ब्रॉक लैसनर को हर्ट लॉक लगा दिया था।लैसनर ने हार नहीं मानी। उन्होंने चालाकी दिखाई और रिंग में पांव मारकर लैश्ले को जमीन में गिरा दिया। लैश्ले को पता नहीं चला की उनका कंधा नीचे लगा था। रेफरी ने काउंट कर दिया और लैसनर की जीत हो गई। लैसनर ने अधमरी हालत में ये मैच जीता। मैच के बाद बॉबी का गुस्सा देखने को मिला। वो बौखला गए थे। उन्होंने दोबारा हर्ट लॉक लगा दिया था।खैर इस मैच में लैसनर की जीत हो गई। हालांकि लैश्ले ने उन्हें बहुत परेशान किया। इससे पहले दोनों के बीच Royal Rumble 2022 में सिंगल्स मैच हुआ था। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में लैश्ले की जीत हुई थी। इस बार लैसनर ने अपना बदला ले लिया। वैसे ये राइवलरी अभी खत्म होने वाली नहीं लग रही है। मैच के बाद लैश्ले का गुस्सा देखकर इसी बात के संकेत मिले। लैसनर और लैश्ले की राइवलरी आगे भी जारी रहेगी तो फैंस को मजा आएगा। अब देखना होगा कि WWE द्वारा इस मैच को आगे कैसे बिल्ड किया जाएगा। जो भी हो लेकिन दोनों के बीच आगे होने वाली संभावित राइवलरी जबरदस्त रहेगी।WWE@WWEAND HERE WE GO!#WWECrownJewel673151AND HERE WE GO!#WWECrownJewel https://t.co/tBd9JVxcyiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।