WWE Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) का आयोजन इस हफ्ते होने वाला है और WWE ने सऊदी अरब में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट की पूरी तैयारी कर ली है। फैंस भी इस इवेंट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा होने वाले हैं।WWE ने Crown Jewel के लिए 8 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है, जिसमें 4 मैच चैंपियनशिप के लिए भी शामिल हैं। हालांकि आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच इस इवेंट में नहीं होने वाले हैं। इसके अलावा सभी चैंपियनशिप इस इवेंट में डिफेंड होंगी। रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बेली, एलेक्सा ब्लिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, फिन बैलर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स को फैंस लाइव देख पाएंगे। WWE@WWEIt's ON tomorrow at #WWECrownJewel @WWERomanReigns @LoganPaul3408414It's ON tomorrow at #WWECrownJewel @WWERomanReigns @LoganPaul https://t.co/K4so8ha1g1WWE Crown Jewel 2022 का आयोजन कब और कहां होगा?WWE Crown Jewel 5 नवंबर को लाइव आने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट सऊदी अरब, रियाद के मरसूल पार्क से लाइव आने वाला है।WWE Crown Jewel 2022 का लाइव प्रसारण भारत में फैंस कितने बजे से देख सकते हैं?भारत में फैंस WWE Crown Jewel 2022 का लाइव प्रसारण 5 नवंबर को को रात 9:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। आपको बता दें कि Crown Jewel 2022 को लाइव आप इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देख सकते हैं। ऑन-लाइन आप इस प्रीमियम लाइव इवेंट को सोनी लिव एप और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी लाइव कमेंट्री को फॉलो कर सकते हैं, जहां आपको पल-पल की लाइव अपडेट्स मिलेगी।WWE@WWEBraun Strowman and @TheGiantOmos aren't waiting until tomorrow!!!#WWECrownJewel @Adamscherr99 @TripleH3095311Braun Strowman and @TheGiantOmos aren't waiting until tomorrow!!!#WWECrownJewel @Adamscherr99 @TripleH https://t.co/IRH8J9fgsVWWE ने Crown Jewel 2022 के लिए कितने मैचों का ऐलान किया है?1- रोमन रेंस vs लोगन पॉल (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)2- द उसोज़ vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)3- बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट स्टैंडिंग विमेंस मैच)4- एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई और इयो स्काई (WWE विमेंस टैग चैंपियनशिप मैच)5- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले6- ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस (स्टील केज मैच)7- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस8- द ओसी के एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन vs द जजमेंट डे के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो (सिक्स मैन टैग टीम मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।