WWE Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) होने वाला है। यह PLE 5 नवंबर को लाइव आने वाला है और फैंस को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है। WWE ने इस इवेंट के लिए 8 मैचों का ऐलान करते हुए शानदार बुकिंग की है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 4 चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया गया। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल के डिफेंड करने वाले हैं। एक तरफ रोमन रेंस की नज़र पॉल को उनके करियर की पहली हार देने पर होगी, दूसरी तरफ लोगन के पास रोमन रेंस को हराते हुए आखिरकार उनकी बादशाहत खत्म करने पर होगी। वो कई दावे कर चुके हैं और देखना होगा कि वो यह ऐतिहासिक कारनामा करने में कामयाब होंगे या नहीं।WWE@WWECan @LoganPaul dethrone @WWERomanReigns to become the NEW Undisputed WWE Universal Champion at #WWECrownJewel on Saturday, Nov. 5?3198521Can @LoganPaul dethrone @WWERomanReigns to become the NEW Undisputed WWE Universal Champion at #WWECrownJewel on Saturday, Nov. 5? https://t.co/otn2y6b7Jpइसके अलावा WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मैच का ऐलान WWE द्वारा किया गया है। ब्रॉक लैसनर के ऊपर भी सभी की नज़र रहेगी और उनके पास बॉबी लैश्ले से Royal Rumble 2022 में मिली हार का बदला लेने पर होगी। ड्रू मैकइंटायर भी अपनी दुश्मनी कैरियन क्रॉस के खिलाफ खत्म करना चाहेंगे और स्टील केज के अंदर मैच होने की वजह से इसमें स्कार्लेट के दखल देने की उम्मीद कम है।WWE Crown Jewel 2022 में इस साल कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs लोगन पॉल - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2- जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो) vs द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) - सिक्स मैन टैग टीम मैच3- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले - नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच4- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस (MVP के साथ) - नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच5- ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस - स्टील केज मैच6- द उसोज़ (चैंपियन) vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स - WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप7- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली - Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच8- एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs डकोटा काई और इयो स्काई - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैचWWE@WWEOnly one giant will be left standing at #WWECrownJewel #BraunStrowman @TheGiantOmos68395Only one giant will be left standing at #WWECrownJewel 👀#BraunStrowman @TheGiantOmos https://t.co/WjCekL2RTOरोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, ओमोस, कैरियन क्रॉस, बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, द उसोज़, ब्रॉलिंग ब्रूट्स, बेली, बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, डकोटा काई, इयो स्काई, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।