WWE Crown Jewel: WWE का क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के रूप में साल का सेकेंड लास्ट प्रीमियम लाइव इवेंट समाप्त हो गया है। जैसी उम्मीद फैंस ने की थी WWE ने वैसा ही शो बुक किया। इस PLE के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने लोगन पॉल (Roman Reigns vs Logan Paul) को हराते हुए अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बेली (Bayley), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे सुपरस्टार्स भी एक्शन में दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम आपको WWE Crown Jewel में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं:#) WWE Crown Jewel: ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेWWE@WWE.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh!4085594.@BrockLesnar defeats @fightbobby at #WWECrownJewel, but The All Mighty gets the last laugh! https://t.co/xLcM1IALpqब्रॉक लैसनर के ऊपर मैच शुरू होने से पहले ही बॉबी लैश्ले ने अटैक कर दिया। उन्होंने बीस्ट के ऊपर कई स्पीयर लगाए, लेकिन पूर्व WWE चैंपियन खुद को बचाने में कामयाब हुए। इस बीच लैसनर ने पलटवार किया और लैश्ले को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई और F5 भी लगाया। हालांकि जल्द ही लैश्ले ने कंट्रोल अपने हाथों में लिया और अंत में लैसनर को हर्ट लॉक में जकड़ लिया। लैसनर ने प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाते हुए लैश्ले को गिराया और हर्ट लॉक में फंसे होने के बावजूद उन्हें पिन करते हुए हरा दिया। मैच के बाद लैश्ले ने अपना गुस्सा लैसनर पर निकालते हुए उन्हें हर्ट लॉक से धराशाई कर दिया। इस मैच में लैश्ले ने लैसनर का पीट-पीटकर बहुत ही बुरा हाल किया।विजेता: ब्रॉक लैसनर की पिनफॉल से जीत हुई#) WWE Crown Jewel: एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs डकोटा काई और इयो स्काई (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)IYO SKY@Iyo_SkyWWE4978467https://t.co/IUsVtpdWakWWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इन चारों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। एक्शन सिर्फ रिंग के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी देखने को मिला। मुकाबले के अंत में ब्लिस के पास पूरा कंट्रोल था और वो टॉप रोप से अपना मूव लगाने वाली थीं। इस बीच निकी क्रॉस ने एकदम से एंट्री करते हुए ब्लिस पर टॉप टर्नबकल से डीडीटी लगा दिया। इसका फायदा डकोटा काई ने उठाया और ब्लिस को पिन करते हुए एक बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। विजेता: डकोटा काई और इयो स्काई ने पिनफॉल से मैच को जीतते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया। #) WWE Crown Jewel: ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस - स्टील केज मैचWWE@WWE.@DMcIntyreWWE & @realKILLERkross are bringing the punishment inside the #SteelCage at #WWECrownJewel!@Lady_Scarlett132483404.@DMcIntyreWWE & @realKILLERkross are bringing the punishment inside the #SteelCage at #WWECrownJewel!@Lady_Scarlett13 https://t.co/eV842GU0R7ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस की दुश्मनी का एक चैप्टर स्टील केज के अंदर देखने को मिला, जहां इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। मैच के दौरान कई जबरदस्त मूव्स भी देखने को मिले। इस बीच कैरियन क्रॉस ने जहां केज के ऊपर से भागने का प्रयास किया, लेकिन मैकइंटायर ने ऊपर से ही सुपरप्लेक्स लगा दिया। दूसरी तरफ मैकइंटायर ने जब केज से बाहर निकलने का प्रयास किया, तो स्कार्लेट ने मैकइंटायर की आंख में स्प्रे छिड़क दिया। यह बात अलग है कि मैकइंटायर ने क्रॉस को भी केज से बाहर निकलने नहीं दिया। अंत में मैकइंटायर केज के ऊपर से बाहर निकलने में क्रॉस से पहले कामयाब हुए और इसी वजह से उन्होंने इस मैच को अपने नाम कर लिया। विजेता: ड्रू मैकइंटायर ने स्टील केज को एक्सकेप करते हुए जीत हासिल की। #) WWE Crown Jewel: द ओसी (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और एजे स्टाइल्स) vs जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो) - सिक्स मैन टैग टीम मैचWWE@WWE#TheOC and #TheJudgmentDay clash at #WWECrownJewel as @RheaRipley_WWE watches on!2975444#TheOC and #TheJudgmentDay clash at #WWECrownJewel as @RheaRipley_WWE watches on! https://t.co/86NTkb7XcVद ओसी और जजमेंट डे के बीच अच्छा सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान जजमेंट डे ने अच्छा टीमवर्क दिखाया और द ओसी के ऊपर दबाव बनाया। इस बीच ओसी ने भी पलटवार करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को निशाना बनाया। अंत में द ओसी ने मैच में कंट्रोल बनाया और फिन बैलर-एजे स्टाइल्स लीगल थे। स्टाइल्स जब फिनॉमिनल फोरआर्म देने गए तभी रिया रिप्ली ने रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा उठाते हुए स्टाइल्स पर अटैक कर दिया। आखिरकार बैलर ने स्टाइल्स पर कू डी ग्रा लगाते हुए इस मैच को जीता। विजेता: फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।#) WWE Crown Jewel: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोसWWE@WWEIt's a battle of the GIANTS at #WWECrownJewel! 3325437It's a battle of the GIANTS at #WWECrownJewel! 😲 https://t.co/wqq1PxOgSPWWE रिंग में दो जायंट्स की भिड़ंत देखने को मिली, जहां ज्यादातर मौकों पर ओमोस का ही पलड़ा ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ भारी था। एक समय ऐसा लग रहा था कि ओमोस आसानी से इस मैच को जीत लेंगे, लेकिन मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स ने अपने अनुभव का अच्छे तरीके से फायदा उठाया। उन्होंने अंत में रनिंग पावरस्लैम लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिनफॉल से जीत दर्ज की। #) WWE Crown Jewel: द उसोज़ vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप)WWE@WWE.@WWEUsos retain at #WWECrownJewel!6743817.@WWEUsos retain at #WWECrownJewel! https://t.co/Hj0aQteQ3Kबुच और रिज हॉलैंड की टीम ने द उसोज़ को उनकी चैंपियनशिप के लिए बहुत ही कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को एक यादगार मुकाबला दिया। मुकाबले के अंतिम क्षणों में बुच और हॉलैंड ने जे उसो पर डबल मूव लगाया। इस बीच बुच का ध्यान ही नहीं गया कि जे ने जिमी को टैग दे दिया। आखिरकार द उसोज़ ने डबल मूव लगाते हुए इस मैच को जीत लिया और साथ ही अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। विजेता: द उसोज़ ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।#) WWE Crown Jewel: बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच) View this post on Instagram Instagram PostRaw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और बियांका ब्लेयर के बीच एक बेहद खतरनाक लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच को देखने को मिला। मैच के दौरान स्टील चेयर, केंडो स्टिक, लैडल का इस्तेमाल देखने को मिला। दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर बिल्कुल तरस नहीं खाया। इस बीच गोल्फ कोर्ट का भी इस्तेमाल देखने को मिला। अंत में बियांका ब्लेयर ने बेली को बॉटम टर्नबकल में लैडर में फंसाया और 10 काउंट तक वो उठने में कामयाब नहीं हुईं। इसी के साथ बियांका ब्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। विजेता: बियांका ब्लेयर#) WWE Crown Jewel: रोमन रेंस vs लोगन पॉल (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप) View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने उम्मीद नहीं की होगी कि लोगन पॉल से उन्हें इस तरह की टक्कर मिलेगी। लोगन पॉल को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह सिर्फ उनका तीसरा ही मैच था। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच लड़ा, जिसमें पॉल ने कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल करते हुए सभी को खुश किया। इस दौरान मैच में द उसोज़, जेक पॉल और सोलो सिकोआ का भी देखने को मिला। हालांकि अंत में रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाने के बाद पॉल लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: रोमन रेंस की पिनफॉल से जीत हुई।