WWE Crown Jewel से कुछ घंटों पहले Roman Reigns vs Logan Paul वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक?

WWE
WWE Crown Jewel 2022 में किसकी जीत होगी?

WWE Crown Jewel: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में डिफेंड करने वाले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से कुछ घंटों पहले दोनों सुपरस्टार्स (Roman Reigns vs Logan Paul) के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक हो गया है।

Ad

WWE ने कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है और इसमें फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच का है। इस मुकाबले से पहले दोनों सुपरस्टार्स द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा चुके हैं और देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार अपनी बातों पर खरा उतरता है। इस बीच Betonline की रिपोर्ट के अनुसार बैटिंग ओड्स के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक रोमन रेंस ही जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जिसका मतलब साफ है कि लोगन पॉल को अभी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इंतजार करना होगा।

Ad

WWE Crown Jewel 2022 में होने वाले सभी मैचों में कौन से सुपरस्टार्स जीतने के लिए फेवरिट माने जा रहे हैं?

-) रोमन रेंस (-5000) vs लोगन पॉल (+1000)

-) बियांका ब्लेयर (-160) vs बेली (+120)

-) द उसोज़ (-4000) vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (+900)

-) ओस्का और एलेक्सा ब्लिस (-200) vs डकोटा काई और इयो स्काई (+150)

-) ब्रॉक लैसनर (-450) vs बॉबी लैश्ले (+275)

-) ड्रू मैकइंटायर (-140) vs कैरियन क्रॉस (+100)

-) ब्रॉन स्ट्रोमैन (-700) vs ओमोस (+400)

-) द ओसी के एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन (-400) vs द जजमेंट डे के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो (+250)

Ad

गौर करने वाली बात यह है कि इस इवेंट में जितने भी चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं बैटिंग ओड्स के आंकड़ों के मुताबिक शो में कोई भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिलने वाला है। बियांका ब्लेयर, द उसोज़ और एलेक्सा ब्लिस-ओस्का अपने-अपने टाइटल रिटेन करने वाले हैं। यह काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि फैंस खासकर Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच (बियांका ब्लेयर vs बेली) में टाइटल चेंज की उम्मीद कर रहे थे।

हालांकि अभी तक के अनुमान के अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। यह जरूर फाइनल नतीजे नहीं है और WWE अंतिम समय पर अपने फैसले बदल सकती है। इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि Crown Jewel में बैटिंग ओड्स सही साबित होते हैं या कंपनी फैंस को सरप्राइज देती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications