Rhea Ripley: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में द ओसी और द जजमेंट डे (The Judgment Day) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। कुछ ही हफ्ते पहले इन दोनों टीम्स के बीच राइवलरी शुरू हुई थी। इस मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। एक बार फिर विमेन सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने मुकाबले में दखलअंदाजी की और इस वजह से द ओसी को हार का सामना करना पड़ा। जजमेंट डे की शानदार जीत यहां देखने को मिली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Cry about it #WWECrownJewel #WWE @RheaRipley_WWE3110Cry about it 😏#WWECrownJewel #WWE @RheaRipley_WWE https://t.co/IYxTcDUHfhWWE सुपरस्टार रिया रिप्ली की वजह से द जजमेंट डे की हुई जीतजजमेंट डे टीम में WWE सुपरस्टार फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो थे और द ओसी में एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ थे। शुरूआत में जजमेंट डे ने अपना दबदबा बनाया। ओसी के एजे स्टाइल्स को बहुत देर बाद इस मैच में टैग मिला। इस बीच डॉमिनिक ने स्टाइल्स को मारने के लिए टैग भी लिया था। हालांकि स्टाइल्स ने डॉमिनिक की हालत खराब कर दी।WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में बहुत चालाकी दिखा रहे थे। इसका फायदा उनकी टीम को मिल रहा था। रिंगसाइड में रिया रिप्ली भी उनको सपोर्ट कर रही थीं। जजमेंट डे ने लगातार ओसी पर अटैक जारी रखा था। रिंगसाइड में बैलर और स्टाइल्स के बीच भी पंगा देखने को मिला।ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की केमिस्ट्री इस मैच में शानदार दिखी। दोनों ने डॉमिनिक पर खतरनाक अटैक किया। स्टाइल्स ने भी रिंग के अंदर बैलर और प्रीस्ट की हालत खराब की। इस मैच में बहुत बवाल देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए अपनी जान लगा दी। फैंस ने भी खूब चीयर किया।रिया रिप्ली ने अचानक स्टाइल्स को रिंगसाइड में पटक दिया। मौके का फायदा उठाकर बैलर ने स्टाइल्स के ऊपर कू डि ग्रा लगाकर ये मैच जीत लिया। रिप्ली ने एक बार भी जजमेंट डे को यहां जीताने के लिए चीटिंग की। फैंस इस बात की उम्मीद ही कर रहे थे कि रिया इस मैच में कुछ ना कुछ जरूर करेंगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will be The O.C's solution to the "Rhea Problem"#WWECrownJewel #WWE161Who will be The O.C's solution to the "Rhea Problem"⁉️#WWECrownJewel #WWE https://t.co/sW723JW7BcWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।